TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

‘बस कप छीन सकते हैं…’ ट्रॉफी विवाद पर अब वरुण चक्रवर्ती ने साधा मोहसिन नकवी पर निशाना, पहली बार तोड़ी चुप्पी

Varun Chakaravarthy: वरुण चक्रवर्ती ने एशिया कप 2025 के ट्रॉफी विवाद को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. वरुण ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी पर निशाना साधा है. वरुण का प्रदर्शन टूर्नामेंट में कमाल का रहा था और उन्होंने फाइनल मैच में फखर जमां और फरहान का बड़ा विकेट अपने नाम किया था.

Varun Chakravarthy

Varun Chakravarthy Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को लेकर जमकर विवाद हुआ था. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से साफतौर पर इनकार कर दिया था. इसके बाद नकवी ट्रॉफी और इंडियन प्लेयर्स के मेडल लेकर चलते बने थे.

बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी की एसीसी मीटिंग में जमकर क्लास लगाई थी और उन्हें पद से हटाने की मांग की थी. अब इस पूरे विवाद पर एशिया कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहे वरुण चक्रवर्ती का पहला रिएक्शन सामने आया है.

---विज्ञापन---

ट्रॉफी विवाद पर क्या बोले वरुण?

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद वरुण चक्रवर्ती कॉफी वाले कप के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए थे. ट्रॉफी विवाद और अपने सेलिब्रेशन को लेकर वरुण ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में पहली बार खुलकर बोले. उन्होंने कहा, "मैं जानता था कि हम टूर्नामेंट को जीतने में सफल रहेंगे, क्योंकि जब हमने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच जीता था, तो मुझे पता था कि हमारी मुलाकात इनसे फाइनल में होने वाली है और हम टूर्नामेंट को जीतने में कामयाब रहेंगे. इसी कारण मैंने सबकुछ प्लान किया हुआ था. मैं सोचा था कि मैं ऐसे फोटो लूंगा कि मैं कप के साथ सो रहा हूं."

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-W, W, W, W… 4-5, क्रिकेट में दिखा फुटबॉल वाला स्कोर! लगातार 4 बल्लेबाज डक पर आउट

वरुण ने आगे कहा, "हालांकि, मैच के बाद मेरे बगल में कुछ भी नहीं था सिर्फ कॉफी मग के अलावा. ऐसे में मैंने उसी के साथ सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया. मुझे पता था कि हम सभी मैच जीतने में सफल रहेंगे. हम वर्ल्ड की नंबर वन टीम हैं. वो हमसे सिर्फ कप ही छीन सकते हैं, लेकिन हम चैंपियन हैं."

ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: पर्थ पिच की पहली तस्वीर आई सामने, बल्लेबाज या गेंदबाज जानें किसको मिलेगा फायदा?

दमदार रहा था वरुण का प्रदर्शन

वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन एशिया कप 2025 में शानदार रहा था. वरुण ने 6 मैचों में कुल 7 विकेट निकाले थे. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में वरुण का जादू सिर चढ़कर बोला था. उन्होंने 4 ओवर में 30 रन खर्च करते हुए 2 बड़े विकेट अपने नाम किए थे. वरुण ने शाहिबजादा फरहान और फखर जमान का विकेट निकाला था, जो पाकिस्तान को तेज तर्रार शुरुआत देने में सफल रहे थे. वरुण का स्पेल टीम इंडिया के लिहाज से काफी निर्णायक साबित हुआ था.


Topics:

---विज्ञापन---