Varanasi International Cricket Stadium: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे हैं। इस मौके पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और कपिल देव, बीसीसीआई सचिव जय शाह, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान सचिन समेत सभी क्रिकेटर्स ने विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए हैं। इसकी एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि सचिन काशी विश्वनाथ के शिवलिंग पर जनेऊ चढ़ा रहे हैं, जबकि अन्य क्रिकेटर हाथ जोड़े प्रार्थना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ODI WC 2023: पाकिस्तानी टीम को नहीं मिला भारत का वीजा, बाबर ने प्लान में किया बड़ा बदलाव
हाथ जोड़े पैदल चल रहे सचिन
इस वीडियो में सचिन ने मैरून रंग का कुर्ता पहन रखा है। वहीं, वीडियो में मंत्रोच्चारण का जाप भी किया जा रहा है। सभी स्टार खिलाड़ी भक्ति के रंग में मग्न दिख रहे हैं। इसके अलावा सचिन का काशी विश्वनाथ से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह हाथ जोड़े मंदिर परिसर में पैदल चल रहे हैं। उनके साथ बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी पैदल चलते दिख रहे हैं।
2025 तक स्टेडियम का काम होगा पूरा
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बन रहे वाराणसी स्टेडियम साल 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस स्टेडियम में 30,000 लोगों के बैठने के लिए जगह होगी। इसमें अर्धचंद्राकार छत कवर, बेल के पत्तों और डमरू जैसी संरचनाएं और त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट जैसे अद्वितीय डिजाइन तत्व होंगे।