Ranji Trophy Plate 2025-26 Final: बिहार और मणिपुर के बीच रणजी ट्रॉफी प्लेट 2025-26 का फाइनल मुकाबला मोइन-उल-हक स्टेडियम पटना में खेला गया. जहां पर बिहार के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करके मैच को एकतरफा बना दिया. मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद बिहार की टीम ने पहली पारी में 522 रन बनाए, तो वहीं दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 505 रन बनाकर पारी घोषित की. जवाब में मणिपुर की टीम पहली पारी में 264 रन तो वहीं दूसरी पारी में 195 रनों पर ही सिमट गई और 568 रनों से मैच हार गई.
पहली पारी में बहुत आगे निकल गई थी बिहार
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार के लिए कप्तान सकीबुल गनी ने 108 रन बनाए. वहीं उनका साथ देते हुए बिपिन सौरभ ने भी 143 रन जोड़े. इन दोनों के अलावा सूरज कश्यप ने भी नाबाद 83 रन जोड़े. जिसके कारण ही उनकी टीम 135.5 ओवरों में 522 रन बनाए. मणिपुर के लिए रेक्स राजकुमार ने 4 विकेट अपने नाम किया. जवाब में मणिपुर की टीम सिर्फ 264 रन ही बना सकी.
---विज्ञापन---
जिसमें रोनाल्ड लोंगजाम ने 79 रन बनाए. हालांकि उन्हें दूसरी छोर से साथ नहीं मिला. बिहार के लिए सूरज कश्यप ने 3 विकेट तो वहीं हिमांशु सिंह और प्रशांत सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किया. बिहार की टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 505 रन बनाकर पारी घोषित की. पीयूष सिंह ने नाबाद 216 रनों की पारी खेली. इसके अलावा खालिद आलम ने 81 रन तो वहीं रघुवेंद्र प्रताप सिंह ने भी नाबाद 90 रन बनाए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, इस युवा स्टार को छोड़ेंगे पीछे
मणिपुर को मिली शर्मनाक हार
दूसरी पारी में मणिपुर की टीम सिर्फ 195 रनों पर ही सिमट गई. फेइरोइजम जोटिन ने भी 74 रनों की पारी खेली. उन्हें दूसरी पारी में किसी का साथ नहीं मिला. बिहार के लिए सूरज कश्यप और हिमांशु सिंह ने भी 3-3 विकेट अपने नाम किया. जिसके कारण ही बिहार की टीम 568 रनों से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही बिहार की टीम ने अगले सीजन में एलीट ग्रुप का टिकट कटा दिया. रणजी ट्रॉफी 2026-27 में बिहार की टीम प्लेट टूर्नामेंट में नहीं नजर आएगी. वहीं एलीट ग्रुप से एक टीम प्लेट में आ सकती है.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी की एक और धांसू पारी के लिए हो जाइए तैयार! जानिए कहां देख पाएंगे IND U19 vs ZIM U19 की लाइव स्ट्रीमिंग