Usman Khawaja Incredible Inning: एशेज सीरीज 2025-2026 के समापन के साथ उस्मान ख्वाजा के अंतर्राष्ट्रीय करियर का भी अंत हो गया. सिडनी में हुए पांचवें टेस्ट से पहले ख्वाजा ने ऐलान किया था कि वो तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत के साथ ख्वाजा ने अपने शानदार करियर का अंत कर संन्यास ले लिया. अब रिटायरमेंट के सिर्फ दो दिन बाद ही उस्मान ख्वाजा ने मैदान पर वापसी कर ली है और आते ही उन्होंने BBL में तबाही मचाते हुए चौके-छक्कों की बारिश कर दी.
उस्मान ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट के बाद लिया रिटायरमेंट
39 साल के उस्मान ख्वाजा पिछले कुछ समय से लगातार चोट का शिकार हो रहे थे. सभी को अंदाजा था कि वो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. उस्मान ख्वाजा ने सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला और रिटायर हो गए. अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में उस्मान ने 4 मैच खेलते हुए 176 रन बनाए, जिसमें एडिलेड में आई 82 रन की शानदार पारी भी शामिल है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- ‘हम भारत को फाइनल में हराएं…’ बदले की आग में जल रहा पूर्व कप्तान, T20 वर्ल्ड कप 2026 में खत्म होगा सालों का सूखा?
---विज्ञापन---
BBL में आते ही खेली तूफानी पारी
उस्मान ख्वाजा ने अपने रिटायरमेंट मैच के बाद BBL 2025-26 सीजन में हिस्सा लिया. ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए उन्होंने सिडनी थंडर के खिलाफ अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. सिडनी थंडर ने 181 रनों का लक्ष्य दिया और ब्रिस्बेन हिट के लिए ओपनिंग करने उस्मान आए. उन्होंने शुरुआत थोड़ी संभलकर की लेकिन फिर बड़े-बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया. उस्मान ने 48 गेंदों में 78 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने 7 चौके और 3 जोरदार छक्के जड़े.
ब्रिस्बेन हीट को मिली आसान जीत
उस्मान ख्वाजा के अलावा ब्रिस्बेन हीट के लिए जैक विल्डरमुथ और मैट रेन्शॉ ने भी अच्छी पारी खेली. शुरुआत में जैक ने तेज गति से बल्लेबाजी करके जरुरी रनरेट को काबू में रखा. वो 15 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए. रेन्शॉ ने भी आते ही तूफानी शॉट लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने 26 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए. ख्वाजा को इन दोनों का साथ मिला और इसी के चलते वो 22 गेंद और 7 विकेट रहते ब्रिस्बेन को जीत दिलाने में सफल हुए.
ये भी पढ़ें:- WPL 2026: पहली जीत के लिए MI-DC में होगी आर-पार की लड़ाई, जानें प्लेइंग 11, पिच और LIVE स्ट्रीमिंग की डिटेल्स