UPL T20 2025, Dehradun Warriors Team Schedule: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. 28 तारीख को फाइनल होगा. इस बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक गुड न्यूज है, क्योंकि उत्तराखंड प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का मंच सज चुका है. दूसरे सीजन का आगाज आज से तीन दिन बाद यानी 27 सितंबर से होने जा रहा है. 7 टीमों के बीच होने वाले इस सीजन में देहरादून वारियर्स भी एक टीम है, जिस पर सबकी नजर रहने वाली है. इस टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है.
उत्तराखंड प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में कई स्टार खिलाड़ी दिखेंगे. नए खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा. देहरादून वारियर्स की कमान स्टार क्रिकेटर युवराज चौधरी संभाल रहे हैं. उनकी टीम का पहला मुकाबला दूसरे सीजन का ओपनिंग मैच होगा, जिसमें देहरादून वॉरियर्स का मुकाबला पिछले बार की चैंपियन ऊधमसिंह नगर इंडियंस के साथ होगा. फैंस बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं. नीचे जानिए देहरादून टीम के सभी 6 मैचों का शेड्यूल..
---विज्ञापन---
देहरादून वॉरियर्स के सभी मैचों का शेड्यूल (IPL T20 2025, Dehradun Warriors Team Schedule)
- 27 सितंबर-सुबह 11 बजे-ऊधमसिंह नगर इंडियंस बनाम देहरादून वारियर्स
- 28 सितंबर-शाम तीन बजे-हरिद्वार एल्मास बनाम देहरादून वारियर्स
- 30 सितंबर-सुबह 11 बजे-देहरादून वारियर्स बनाम पिथौरागढ़ हरिकेंस
- एक अक्टूबर-शाम 7:30 बजे-देहरादून वॉरियर्स बनाम नैनीताल टाइगर्स
- दो अक्टूबर-शाम 7:30 बजे-देहरादून वारियर्स बनाम टिहरी टाइटंस
- तीन अक्टूबर-शाम तीन बजे-देहरादून वॉरियर्स बनाम ऋषिकेश फाल्कंस
- चार अक्टूबर-शाम 7:30 बजे-दूसरे स्थान बनाम तीसरे स्थान टीम (एलिमिनेटर)
- पांच अक्टूबर-शाम 7:30 बजे-पहले स्थान की टीम बनाम एलिमिनेटर विजेता (फाइनल)
UPL 2025: 8 दिन, 7 टीमें… क्रिकेट के मैदान पर लगेगा एक्शन का तड़का, विजेता को मिलेगा लाखों का इनाम
---विज्ञापन---
देहरादून वॉरियर्स की टीम इस प्रकार है (Dehradun Warriors Squad)
युवराज चौधरी (मार्की), संस्कार रावत, देवेंद्र बोरा, मयंक मिश्रा, आंजनेय सूर्यवंशी, हर्ष राणा, सागर रावत, आदित्य रावत, रक्षित रोही, आदित्य नैथानी, समर्थ सेमवाल, ऋतिक दुहून, योगेश कांडपाल, शिवम गुप्ता, प्रांजल सिंह रैक्वाल, शौर्य प्रताप सिंह, हर्षित पालीवाल, नवीन कुमार सिंह.
मेंस UPL 2025 की कुल 7 टीमों के नाम
देहरादून वॉरियर्स, हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास, नैनीताल टाइगर्स, पिथौरागढ़ हरिकेन्स, ऋषिकेश फैल्कंस, टिहरी टाइटंस, यूएसएन इंडियंस, देहरादून वारियर्स.
ये भी पढ़ें: India Squad Announcement Live: आज टीम इंडिया का ऐलान, अय्यर ने खेलने से मना किया, इन 2 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी
BBL 2025-26: बिग बैश लीग में Ravichandran Ashwin का इस टीम से खेलना लगभग तय, रिपोर्ट में हुआ खुलासा