Malaysia U19 Cricket Team: भारत और मलेशिया के बीच दुबई में होने वाले अंडर-19 एशिया कप से पहले मलेशिया के कप्तान डियाज पाट्रो ने अपने दिल की बात कही है. उन्होंने बताया कि वो भारतीय मूल के हैं. उनके पिता का रिश्ता ओडिशा से है. जो काम की तलाश में विदेश आए और आखिरकार वहीं बस गए. शुरू से ही उन्होंने डियाज को एक स्पोर्ट्सपर्सन बनाने की ख्वाहिश की थी, और वक्त के साथ, डियाज में क्रिकेट को लेकर गहरी दिलचस्पी पैदा हुई.
डेविड वॉर्नर के लिए चुनी 31 नंबर जर्सी
डीयाज ने बताया कि वो पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वार्नर के डेडिकेटेड फैन हैं और गर्व से अपने आदर्श के जैसी जर्सी नंबर 31 पहनते हैं. उनके पिता ओडिशा से तकरीबन 20 साल पहले मलेशिया)आए, पढ़ाई की, नौकरी पाई, और डियाज मलेशिया में ही पैदा हुए. 10 साल की उम्र में, मैं कुआलालम्पुर में स्टेट अंडर-16 टीम में शामिल हुआ, और 13 साल की उम्र में, मैंने 2023 में मलेशिया अंडर-16 को रिप्रेजेंट किया. इस साल, मैंने मलेशिया अंडर-16 की कप्तानी की और अब अंडर-19 टीम को लीड कर रहा हूं. मैं ये सब अपने माता-पिता के बिना नहीं कर सकता था. मेरी मां पिछले 10 सालों से रोज मुझे ट्रेनिंग के लिए ले जाती रही हैं. मैं डेविड वार्नर की मैदान में अग्रेशन को अडमायर करता हूं वो मेरे आदर्श हैं, और मैंने उन्हें सम्मान देने के लिए जर्सी नंबर 31 चुना.'
---विज्ञापन---
विराट कोहली के फैन
मलेशिया के ऑलराउंडर मोहम्मद आलिफ ने टीओआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार उनके इंस्पिरेशन हैं. वो मलेशिया से ही हैं और उन्होंने तकरीबन 10 या 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया. एक टीचर ने मुझे कुवालालंपुर में हो रहे एक टूर्नामेंट में खेलने वाली क्रिकेट टीम के बारे में बताया, और मैंने अपनी मां से इजाजत मांगी. वो हमेशा मेरा सपोर्ट करती रही हैं, कहती हैं कि मुझे वो करना चाहिए जो मुझे पसंद हो लेकिन कोई भी लापरवाह काम नहीं करना चाहिए,' आलिफ ने हंसते हुए कहा, “मैं
---विज्ञापन---