TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

इंजरी से लौटते ही छा गए उमरान मलिक, रफ्तार से काटा जमकर बवाल, पहले स्पेल में ही लूटी महफिल

Umran Malik: इंजरी की वजह से पिछले एक साल में क्रिकेट से दूर रहने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने बुची बाबू टूर्नामेंट में जोरदार कमबैक किया है।

Umran Malik

Umran Malik: लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे उमरान मलिक ने घरेलू क्रिकेट में जोरदार कमबैक किया है। पिछले कुछ समय में इंजरी से खासे परेशान रहे उमरान ने मैदान पर लौटते ही अपनी रफ्तार से जमकर कहर बरपाया। बुची बाबू टूर्नामेंट में उमरान ने जम्मू कश्मीर की ओर से खेलते हुए पहले ही स्पेल में अपनी गेंदबाजी से महफिल लूट ली। पहले ही स्पेल में ही उमरान की बॉलिंग में वो पेस और शानदार लाइन एंड लेंथ नजर आई। उन्होंने 9 ओवर के स्पेल में ही विपक्षी टीम के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

उमरान का जोरदार कमबैक

इंजरी की वजह से लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे उमरान मलिक ने मैदान पर लौटने के साथ ही अपनी रफ्तार से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बुची बाबू टूर्नामेंट में ओडिशा के खिलाफ खेलते हुए उमरान कमाल की लय में दिखाई दिए। रफ्तार के साथ-साथ उमरान बेहतरीन लाइन एंड लेंथ के साथ बॉलिंग करते हुए दिखाई दिए। उमरान ने ग्राउंड पर लौटने के साथ ही पहले ही स्पेल में दो विकेट अपनी झोली में डाले। उमरान ने 9 ओवर का स्पेल फेंका और ओडिशा के दो अहम बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

---विज्ञापन---

इंजरी से परेशान रहे हैं उमरान

उमरान मलिक अपनी इंजरी की वजह से साल 2024-25 में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में रंग जमाते हुए दिखाई नहीं दिए थे। उमरान को पिछले कुछ समय में हेमस्ट्रिंग और कूल्हे की चोट ने खासा परेशान किया है। हालांकि, बुची बाबू टूर्नामेंट में उमरान के पास एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करके अपनी काबिलियत को साबित करने का सुनहरा मौका है। उमरान भारत की ओर से 10 वनडे और 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दोनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 24 विकेट चटकाए हैं। उमरान आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में साल 2023 में नजर आए थे।

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---