TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

सचिन तेंदुलकर ने वैभव सूर्यवंशी सहित पूरी टीम को दिया गुरुमंत्र, पाकिस्तान के खिलाफ जीत की जोरदार तैयारी! 

India Under19 Cricket team: आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप 2026 में अब टीम इंडिया सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच गई है. सुपर 6 स्टेज में आखिरी मुकाबला इंडिया अंडर19 क्रिकेट टीम का पाकिस्तान से होने वाला है. इस मुकाबले में जीतने के बाद टीम इंडिया सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले सचिन तेंदुलकर ने टीम से बात की है. 

sachin tendulkar talk with india under 19 players

India Under19 Cricket team: इंडिया अंडर19 क्रिकेट टीम और पाकिस्तान अंडर19 क्रिकेट टीम के बीच 1 फरवरी को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो में आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर 6 स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने पर टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी. पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने वैभव सूर्यवंशी सहित पूरी अंडर19 टीम से बात की है.  

सचिन तेंदुलकर से टीम ने की बात 

टीम इंडिया अंडर19 क्रिकेट टीम के साथ अब बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के हेड वीवीएस लक्ष्मण भी जिम्बाब्वे पहुंच गए हैं. वहां पर पहुंचने के बाद उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों की क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से भी बात कराई. जहां पर महान सचिन से बात कर पूरे इंडिया अंडर19 टीम का ही मनोबल बढ़ गया है. बीसीसीआई ने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को जानकारी दी. टीम का प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट में बहुत ही शानदार रहा है. बिना हारे टीम इंडिया ने यहां तक का सफर तय किया है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी से बात करने के बाद इन युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और बढ़ होगा. ऐसे में वो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खुद को साबित करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘पाकिस्तानी फैंस की हुई बेइज्जती…’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले घरेलू मैदान पर कटी नाक!

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के खिलाफ बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया 

एसीसी अंडर19 एशिया कप 2025 के फाइनल में इंडिया अंडर19 क्रिकेट टीम और पाकिस्तान अंडर19 क्रिकेट टीम का आमना-सामना हुआ था. जहां पर पाकिस्तान की टीम ने भारत को बुरी तरह से हरा दिया था. ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में पिछली हार का बदला लेना चाहेंगे. पाकिस्तान की टीम अगर करीबी मुकाबले में जीत भी जाती है, तो भी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. वहीं टीम इंडिया करीबी हार के बाद भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सकती है.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup के लिए ICC ने जारी किया थीम सॉन्ग, फैंस में दिखा ‘फील द थ्रिल’ का क्रेज


Topics:

---विज्ञापन---