TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

U19 World Cup 2024: सेमीफाइनल में कब, किससे और कहां भिड़ेगी टीम इंडिया, क्या है पाकिस्तान का हाल?

U19 World Cup 2024 Semifinal: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने अपने पांचों मुकाबले जीते हैं। सुपर 6 के दोनों मैच जीतकर टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।

U19 World Cup 2024 Team India Semifinal IND vs SA Match When And Where Pakistan Points Table (Image- BCCI X)
U19 World Cup 2024 Semifinal: भारतीय टीम ने शुक्रवार को नेपाल के खिलाफ 132 रनों से लगातार पांचवीं जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया। वहीं ग्रुप 2 से ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं कहीं ना कहीं यह भी तय है कि टीम इंडिया सुपर सिक्स के ग्रुप 1 में टॉप पर ही रहेगी। यानी उसका मुकाबला सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। यानी इस पर मुहर शनिवार को लग जाएगी। अभी भी 99 प्रतिशत यह कंफर्म मान सकते हैं। अगर पाकिस्तान की बात करें तो उसको अपना सुपर सिक्स का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। अगर यहां बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया तो मामला फंस जाएगा।

क्या होगा पाकिस्तान का हाल?

पाकिस्तान ने अगर बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की तो उसको सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं अगर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया तो दोनों के बराबर अंक हो जाएंगे। ऐसे में मामला नेट रनरेट पर फंसेगा। मौजूदा टेबल में पाकिस्तान का नेट रनरेट 1.064 है तो बांग्लादेश का नेट रनरेट 0.348 है। यानी खास अंतर नहीं है। अगर बांग्लादेश ने अच्छे से मैच जीता तो पाकिस्तान के लिए खतरा हो सकता है। अगर पाकिस्तान जीता तो उसका सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। जबकि ग्रुप 1 में भारत टॉप पर ही रहने वाला है और उसका नेट रनरेट 3.460 है।

कब और कहां होगा भारत का मुकाबला?

आपको बता दें कि टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल 6 व 8 फरवरी को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल होगा ग्रुप 1 की टॉप टीम और ग्रुप 2 की दूसरे नंबर की टीम के बीच। यानी पहले सेमीफाइनल में 6 फरवरी को भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने होने वाली हैं। यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के बेनोनी में खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल भी इसी मैदान पर 8 फरवरी को होगा।

भारतीय टीम अजेय

उदय सहारन की अगुआई वाली भारतीय टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय है। टीम ने ग्रुप स्टेज में तीनों मैच जीते थे और बांग्लादेश, आयरलैंड व यूएसए को मात दी थी। उसके बाद सुपर सिक्स में टीम इंडिया ने पहले न्यूजीलैंड को हराया, उसके बाद नेपाल को मात दी। इस तरह अभी तक भारतीय टीम ने पांचों मुकाबले जीते हैं। अब असली टक्कर टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली है। भारत ने इससे पहले पांच अंडर 19 वर्ल्ड कप जीते हैं। अब देखना होगा कि टीम छठे टाइटल को जीत पाती है या नहीं। यह भी पढ़ें- IND vs ENG: क्या यशस्वी जायसवाल दूसरे दिन नहीं करेंगे बैटिंग? एक फोटो ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन यह भी पढ़ें- U19 World Cup 2024: भारत का टिकट टू सेमीफाइनल कंफर्म, नेपाल को हराया; अब किससे होगी जंग


Topics:

---विज्ञापन---