U19 World Cup 2024 Semifinal: भारतीय टीम ने शुक्रवार को नेपाल के खिलाफ 132 रनों से लगातार पांचवीं जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया। वहीं ग्रुप 2 से ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं कहीं ना कहीं यह भी तय है कि टीम इंडिया सुपर सिक्स के ग्रुप 1 में टॉप पर ही रहेगी। यानी उसका मुकाबला सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। यानी इस पर मुहर शनिवार को लग जाएगी। अभी भी 99 प्रतिशत यह कंफर्म मान सकते हैं। अगर पाकिस्तान की बात करें तो उसको अपना सुपर सिक्स का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। अगर यहां बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया तो मामला फंस जाएगा।
क्या होगा पाकिस्तान का हाल?
पाकिस्तान ने अगर बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की तो उसको सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं अगर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया तो दोनों के बराबर अंक हो जाएंगे। ऐसे में मामला नेट रनरेट पर फंसेगा। मौजूदा टेबल में पाकिस्तान का नेट रनरेट 1.064 है तो बांग्लादेश का नेट रनरेट 0.348 है। यानी खास अंतर नहीं है। अगर बांग्लादेश ने अच्छे से मैच जीता तो पाकिस्तान के लिए खतरा हो सकता है। अगर पाकिस्तान जीता तो उसका सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। जबकि ग्रुप 1 में भारत टॉप पर ही रहने वाला है और उसका नेट रनरेट 3.460 है।
कब और कहां होगा भारत का मुकाबला?
आपको बता दें कि टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल 6 व 8 फरवरी को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल होगा ग्रुप 1 की टॉप टीम और ग्रुप 2 की दूसरे नंबर की टीम के बीच। यानी पहले सेमीफाइनल में 6 फरवरी को भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने होने वाली हैं। यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के बेनोनी में खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल भी इसी मैदान पर 8 फरवरी को होगा।