TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

TNPL 2023: सेम-टू-सेम…शुभमन गिल के विकेट जैसा कैच, देखें वीडियो

नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल का विकेट विवाद का विषय बन गया था। दरअसल, कैमरून ग्रीन ने जब कैच लिया तो ऐसा लगा कि बॉल जमीन को छूते हुए उनके हाथों में गई है। हालांकि अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया था। अब एक ऐसा ही नजारा […]

TNPL 2023 Catch Controversy
नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल का विकेट विवाद का विषय बन गया था। दरअसल, कैमरून ग्रीन ने जब कैच लिया तो ऐसा लगा कि बॉल जमीन को छूते हुए उनके हाथों में गई है। हालांकि अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया था। अब एक ऐसा ही नजारा तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के दौरान देखने को मिला है। बुधवार को एनपीआर कॉलेज ग्राउंड, डिंडीगुल में नेल्लई रॉयल किंग्स और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस के बीच खेले गए मुकाबले में एक कैच चर्चा का विषय बन गया।

बल्लेबाज सूर्यप्रकाश बने शिकार

किंग्स की पारी के चौथे ओवर के दौरान बल्लेबाज लक्ष्मेश सूर्यप्रकाश ने जैसे ही आगे आकर ऑफ स्टंप से दूर जाती बॉल को खेलने की कोशिश की, गेंद उनके बल्ले के किनारे को छूकर एस राधाकृष्णन के पास गई, जिन्होंने स्लिप में कैच लपक लिया। कंफ्यूज हुए अंपायरों ने निर्णय को तीसरे अंपायर को भेज दिया, जिसने कई बार इसे रिव्यू किया और आखिरकार सूर्यप्रकाश को आउट करार दे दिया। हालांकि रिप्ले में कई बार ऐसा लगा कि बॉल जमीन को थोड़ा छूते हुए गई है, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे सही कैच माना। गिल की घटना की तरह ही यह फैसला भी गेंदबाज के पक्ष में गया।

तमिझांस ने दर्ज की जीत

गिल को आउट करार दिए जाने की वीरेंद्र सहवाग, रवि शास्त्री, आकाश चोपड़ा और अन्य जैसे कई पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की थी। टीएनपीएल मैच की बात करें तो किंग्स को 124 रनों पर समेट दिया गया। जिसमें सोनू यादव 35 रन बनाकर टीम के लिए रन-स्कोरर बने थे। भुवनेश्वरन के 5 विकेट हॉल के अलावा जी पेरियास्वामी ने भी दो विकेट लिए। बाद में तमिझांस ने एस राधाकृष्णन और तुषार रहेजा की जोड़ी के बूते आसानी से जीत दर्ज की।


Topics:

---विज्ञापन---