TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

ODI World Cup: केन विलियमसन की जगह कप्तानी के लिए तैयार हुए ये दो दावेदार

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस कर रही है। कहा जा रहा है कि एकदिवसीय विश्व कप कप्तानी के लिए टिम साउदी के साथ-साथ टॉम लैथम पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने हाल ही में चोटिल केन विलियमसन की अनुपस्थिति में टीम की […]

odi world cup kane williamson tim southee tom latham
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस कर रही है। कहा जा रहा है कि एकदिवसीय विश्व कप कप्तानी के लिए टिम साउदी के साथ-साथ टॉम लैथम पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने हाल ही में चोटिल केन विलियमसन की अनुपस्थिति में टीम की जिम्मेदारी उठाते हुए भूमिका निभाई थी। हालांकि विलियमसन ने आईपीएल में लगी चोट की सर्जरी के बाद रिहैब शुरू कर दिया है, फिर भी अक्टूबर में होने वाले विश्व कप में उनके खेलने की संभावना नहीं है। लैथम नियमित स्टैंड-इन कप्तान रहे हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 और वनडे में कप्तानी करते नजर आए थे।

अभी भी काम करने की जरूरत

साउथी न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान हैं। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने विश्व कप के बारे में कहा- यह कुछ ऐसा है जिस पर अभी भी काम करने की जरूरत है। टिम टेस्ट टीम की भी कप्तानी कर रहे हैं। टॉम के पास अतीत में हमारे लिए व्हाइट बॉल का काफी अनुभव है। उन्होंने वास्तव में अच्छी कप्तानी की। और पढ़िए – ODI World Cup: भारत में वर्ल्ड कप खेलना चाहता है न्यूजीलैंड का तूफानी गेंदबाज, जताई दिली ख्वाहिश

काइल जैमीसन फ्रेम में होंगे

हालांकि बल्लेबाजी में केन विलियमसन का स्थान कौन भरेगा? इस बारे में स्टीड ने कहा कि फिलहाल कोई निर्णय नहीं किया गया है। डेरिल मिशेल को जब भी कई अलग-अलग पदों पर मौका मिलता है तो वह जिम्मेदारी उठाते हैं। स्टीड ने ऑकलैंड में संवाददाताओं से कहा- उन्होंने टीम को अपनी वेल्यू दिखाई है, लेकिन यह देखना वास्तव में सुखद था कि आप शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, शादाब खान के खिलाफ कैसे जाते हैं। स्टीड ने कहा कि वर्ल्ड कप वेन्यू के अनुसार कुछ टीमों का अंतिम चयन पर असर पड़ सकता है। उन्हें उम्मीद थी कि पीठ की सर्जरी से उबर रहे काइल जैमीसन फ्रेम में होंगे। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---