IND vs NZ 3rd T20I Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव हुए हैं. जसप्रीत बुमराह दूसरे टी-20 में आराम करने के बाद अंतिम ग्यारह में लौट आए हैं. वहीं, रवि बिश्नोई को भी मौका दिया गया है. अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को इस मैच के लिए आराम दिया गया है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव
भारतीय टीम ने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक बार फिर अपनी प्लेइंग 11 से छेड़छाड़ की है. जसप्रीत बुमराह एक मैच में आराम करने के बाद टीम में लौट आए हैं. वहीं, रवि बिश्नोई को भी गुवाहाटी में आजमाया जा रहा है. पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है. इसके साथ ही वरुण चक्रवर्ती भी इस मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं. बिश्नोई के पास खुद को साबित करने का आज सुनहरा मौका होगा.
---विज्ञापन---
2-0 से आगे टीम इंडिया
पहले और दूसरे टी-20 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया की निगाहें गुवाहाटी में सीरीज सील करने पर होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से रौंद डाला था. सूर्यकुमार ने फॉर्म में वापसी करते हुए 37 गेंदों में 82 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी, जबकि ईशान किशन ने भी 32 गेंदों में 76 रन ठोके थे.हालांकि, टीम अपने बॉलर्स से जरूर इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी.
---विज्ञापन---
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.