TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs SA: रुतुराज को मौका, ऋषभ पंत बाहर, पहले वनडे में इन ग्यारह प्लेयर्स के साथ उतरी टीम इंडिया

IND vs SA Playing 11: रांची के मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. प्रोटियाज टीम के कप्तान एडम मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा की वापसी हुई, लेकिन ऋषभ पंत को जगह नहीं मिल सकी है.

IND vs SA Playing 11

IND vs SA Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 पूरी तरह से बदली हुई नजर आ रही है. रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल को सौंपी गई है.

वहीं, रुतुराज गायकवाड़ की भी लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है. हालांकि, अंतिम ग्यारह में ऋषभ पंत को नहीं रखा गया है. प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में जगह दी गई है. रविंद्र जडेजा की भी वापसी हुई है.

---विज्ञापन---

प्लेइंग 11 में हुए कई बदलाव

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कई बदलाव हुए हैं. रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार के तौर पर यशस्वी जायसवाल को चुना गया है. वहीं, नंबर तीन की जिम्मेदारी विराट कोहली संभालते हुए दिखाई देंगे. हालांकि, नंबर चार की पोजीशन पर टीम मैनेजमेंट ने रुतुराज गायकवाड़ पर भरोसा दिखाया है. चौंकाने वाली बात यह है कि ऋषभ पंत को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं दी गई है. रविंद्र जडेजा की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है. वॉशिगंटन सुंदर को भी अंतिम ग्यारह में चांस दिया गया है. राहुल विकेटकीपर की भूमिका भी निभाते हुए नजर आएंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IPL से रिटायरमेंट लेने के बाद फिर KKR के खेमे में शामिल हुए आंद्रे रसेल, आगामी सीजन के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी

हर्षित राणा को भी प्लेइंग 11 में जगह दी गई है. अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे, तो उनका साथ प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित देंगे. प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव, जडेजा और सुंदर के रूप में तीन स्पिनर्स को रखा गया है. बता दें कि रांची की पिच से स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है और यही कारण है कि भारतीय टीम ने तीन स्पिनर्स के साथ जाने का फैसला किया है.

राहुल भी हारे टॉस

शुभमन गिल, ऋषभ पंत के बाद केएल राहुल भी रांची में टॉस हार गए. साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारतीय टीम इस फॉर्मेट में अब तक लगातार 19 टॉस हार चुकी है. साउथ अफ्रीका की ओर से नियमित कप्तान टेंबा बावुमाक को आराम दिया गया है और उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी एडम मार्करम संभाल रहे हैं.

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.


Topics:

---विज्ञापन---