IND vs SA Playing 11: रांची में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. पहले वनडे में टीम की पिक्चर सुपरहिट रही. बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, विराट कोहली ने अपनी बैटिंग से खूब महफिल लूटी. किंग कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंदों में 135 रनों की लाजवाब पारी खेली.
वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव का जादू सिर चढ़कर बोला था और उन्होंने चार विकेट अपनी झोली में डाले थे. दूसरा मुकाबला अब रायपुर में खेला जाना है, जहां भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
रुतुराज पर गिरेगी गाज?
पहले वनडे में रुतुराज गायकवाड़ को नंबर चार पर आजमाया गया था, लेकिन वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. रुतुराज 14 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने थे. ऐसे में दूसरे एकदिवसीय मैच में टीम मैनेजमेंट रुतुराज की जगह पर ऋषभ पंत को आजमाने के बारे में सोच सकती है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: Virat Kohli की यादगार पारी का दीवाना हुआ साउथ अफ्रीका का दिग्गज, तारीफ में कह डाली बड़ी बात
हालांकि, कप्तान केएल राहुल विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ शायद ही करना चाहेंगे. पंत लंबे समय से भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह अपनी धांसू बल्लेबाजी से रंग जरूर जमाना चाहेंगे.
बॉलिंग अटैक में होगा बदलाव?
पहले वनडे में टीम के तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी. हालांकि, अर्शदीप और हर्षित राणा ने मिलकर पांच विकेट भी निकाले थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने 7.2 ओवर में 48 रन लुटाए थे और उनकी झोली में महज एक विकेट आया था. वहीं, रविंद्र जडेजा भी खासे महंगे साबित हुए थे. जडेजा ने 9 ओवर में 66 रन लुटाए थे और उनको कोई भी विकेट नहीं मिल सका था. वॉशिंगटन सुंदर को सिर्फ 3 ओवर की गेंदबाजी करने का मौका मिल सका था. हालांकि, जीत के बाद टीम मैनेजमेंट बॉलिंग अटैक में बदलाव करने से बचना चाहेगा. वॉशिंगटन की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को आजमाया जा सकता है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़/ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर/नीतीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.