TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

IND vs NZ: पांचवें टी-20 में फिर बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11! संजू सैमसन पर गिर सकती है गाज

IND vs NZ 5th T20I Playing 11: चौथे टी-20 में मिली हार के बाद टीम इंडिया सीरीज के आखिरी मुकाबले में अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है. संजू सैमसन को अंतिम ग्यारह से बाहर बैठना पड़ सकता है.

Team India Probable Playing 11

IND vs NZ 5th T20I Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है. चौथे टी-20 में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 रनों से जीत का स्वाद चखा था. इस सीरीज में कमाल की फॉर्म में नजर आया टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर आखिरी मैच में बुरी तरह से संघर्ष करते हुआ नजर आया था. टीम की ओर से सिर्फ शिवम दुबे ही रंग में नजर आए थे और उन्होंने 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

फिर बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?

चौथे टी-20 में मिली हार के बाद सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है. चार मैचों में लगातार फ्लॉप होने के बाद संजू सैमसन की प्लेइंग 11 से छुट्टी हो सकती है. संजू की जगह पर टीम में ईशान किशन को मौका मिल सकता है.

---विज्ञापन---

ईशान पिछले मैच में निगल की वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं रहे थे. वहीं, इंजरी के कारण आखिरी तीन टी-20 मैच मिस करने वाले अक्षर पटेल फिट होकर टीम में लौट सकते हैं. अक्षर की अगर वापसी होती है, तो हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बिना मैदान पर उतरे ही ऑस्ट्रेलिया ने बनाया पाकिस्तान का मजाक! घर में ही बेइज्जत महसूस करेगा पड़ोसी मुल्क

टीम इंडिया को मिली थी हार

सीरीज के चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 215 रन लगाए थे. हालांकि, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम 165 रन बनाकर ढेर हो गई थी. टीम की ओर से सिर्फ शिवम दुबे ही लय में दिखाई दिए थे. दुबे ने 23 गेंदों में 65 रनों की आतिशी पारी खेली थी. वहीं, रिंकू सिंह ने 39 रनों का योगदान दिया था.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन/ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल/हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव.


Topics:

---विज्ञापन---