TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

ना रोहित, ना विराट… दो साल में ऐसे बदल गई टीम इंडिया, 7 चैंपियन प्लेयर जो T20 World Cup 2026 का नहीं होंगे हिस्सा

India T20 Team Changed 2 Years: 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. भारत ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था और अब दो साल बाद वो फिर से ट्रॉफी उठाने के इरादे से उतरेंगे. हालांकि, अब टीम बदल चुकी है और 7 अहम खिलाड़ी जो उस चैंपियन टीम का हिस्सा थे, अब वो भारतीय दल से दूर हैं.

दो साल में बदल गई टी20 टीम

India T20 Team Changed 2 Years: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में 15 सदस्यी टीम की घोषणा की. 2024 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. दो साल में टीम इंडिया पूरी तरह बदल चुकी है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं, वहीं कुछ प्लेयर्स की 2026 के वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बन पाई.

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम फरवरी में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में उतरने वाली है. अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और ईशान किशन के रूप में तीन ओपनिंग बल्लेबाजों के विकल्प हैं. मिडल ऑर्डर में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे पर दारोमदार होगा. स्पिन गेंदबाजी अटैक में भारत के पास अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती के रूप में चार तगड़े विकल्प हैं. जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले रहे हैं.

---विज्ञापन---

टीम इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या-हार्दिक समेत इन 15 खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह

दो साल में बदल गई आधी टीम

2024 के टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भारतीय टीम आधी बदल चुकी है. 7 खिलाड़ी जो चैंपियन टीम का हिस्सा थे, अब वो 2026 का वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम लिस्ट में है, जो रिटायर हो चुके हैं. ऋषभ पंत भी 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेले थे लेकिन उन्हें अब जगह नहीं मिली है. यशस्वी जायसवाल अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज 2024 के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन अब वो टीम के इर्दगिर्द भी नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:- शुभमन गिल का टूटा T20 World Cup खेलने का सपना, इस वजह से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह


Topics:

---विज्ञापन---