TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs NZ: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान! गिल-अय्यर की हो सकती है वापसी

Team India Selection: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शुभमन गिल टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. गिल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर भी इंजरी से उबरने के बाद टीम में लौट सकते हैं.

Shubman Gill

Team India Selection: साउथ अफ्रीका को वनडे और टी-20 में धूल चटाने के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड की मेजबानी करने को तैयार है. साल 2026 की शुरुआत भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ ही करेगी. कीवी टीम ने भारत को तीन वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. एकदिवसीय सीरीज में एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा बल्ले से रंग जमाते हुए दिखाई देंगे. शुभमन गिल ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और वह इस सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है.

कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?

न्यूजीलैंड के खिलाफ बीसीसीआई पहले भारत की वनडे टीम का ऐलान करेगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान 3 या 4 जनवरी को हो सकता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंजरी की वजह से वनडे सीरीज मिस करने वाले शुभमन गिल फिट हो चुके हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 11 चौके, 4 सिक्स… टी-20 वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्ट होते ही रिंकू सिंह ने धो डाला

---विज्ञापन---

गिल ने बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे. हालांकि, श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है. अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ धांसू रहा था टीम का प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा था. रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा था. विराट कोहली ने तीन में से दो वनडे मैचों में शतकीय पारी खेली थी, जबकि एक अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकला था.

वहीं, हिटमैन ने भी अपनी आतिशी बैटिंग से खूब गर्दा उड़ाया था. गेंदबाजी में कुलदीप यादव का जादू सिर चढ़कर बोला था और उन्होंने 3 मैचों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे. कुलदीप के आगे प्रोटियाज टीम के बल्लेबाज पानी मांगते हुए नजर आए थे. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.


Topics:

---विज्ञापन---