Shubman Gill T20I Snub: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया है. 20 दिसंबर को सिलेक्टर्स ने 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. 15 सदस्यी टीम में शुभमन गिल का नाम शामिल नहीं था और ये देख हर कोई हैरान था. इससे पहले गिल टीम इंडिया के उपकप्तान थे और लगातार सीरीज एवं टूर्नामेंट खेल रहे थे. ऐसे में उनकी जगह पक्की लग रही थी. सोशल मीडिया पर कई लोग ये बोल रहे हैं कि गिल को बिना बताए टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. अब इसे लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है.
शुभमन गिल के टीम से बाहर होने पर शॉकिंग खुलासा
टीओआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शुभमन गिल को अहमदाबाद में हुए टी20 मैच के दौरान नहीं बताया गया था कि वो वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं होंगे. टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर मुंबई में स्थित BCCI के ऑफिस में मीटिंग हुई थी. इससे ठीक पहले शुभमन गिल को बताया गया कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना जा रहा है.
---विज्ञापन---
गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 दिसंबर को टी20 सीरीज के समापन पर भी नहीं पता था कि उनका पत्ता कटने वाला है. 20 दिसंबर को मीटिंग से ठीक पहले उन्हें बताया गया, जो एकदम हैरान करने वाली बात है. BCCI ऑफिशियल ने टीओआई को बताया, 'शुभमन गिल को मीटिंग से पहले बताया गया. हम पूरी जानकारी नहीं दे सकते लेकिन उन्हें कॉम्बिनेशन के बारे में समझाया गया. उनके लिए ये खराब चीज है लेकिन अंत में आपको वर्ल्ड कप के लिए सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन चाहिए.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- SKY की T20 World Cup टीम से क्यों बाहर हुए शुभमन गिल? कप्तान सूर्या ने बताई इनसाइड स्टोरी
निराशाजनक रहा शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन
शुभमन गिल का टी20 अंतर्राष्ट्रीय में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक साबित हुआ है. गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 5 बड़े मैचों में मात्र 132 रन बनाने में सफल हुए, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में गिल ने मात्र 32 रन बनाए. देखा जाए तो पिछले 8 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उन्होंने मात्र 164 रन बनाए. चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गिल का सिलेक्शन नहीं होने पर टीम कॉम्बिनेशन को असली वजह बताया. हालांकि, गिल का हालिया प्रदर्शन भी उनके बाहर होने का एक कारण हो सकता है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर.
ये भी पढ़ें:- शुभमन गिल का टूटा T20 World Cup खेलने का सपना, इस वजह से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह