T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को चुनना चाहिए या फिर नहीं। आज बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी कप्तान रोहित को लेकर कहा कि इतनी जल्दी स्पष्टता की क्या जरूरत है। अभी तो आईपीएल खेलना है, इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ भी सीरीज होना है। अब भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रोहित और विराट को लेकर बयान दे दिया है। चलिए आपको बताते हैं गंभीर ने रोहित और विराट को विश्व कप में चुनने के लिए कहा है या फिर नहीं।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK U19 Asia Cup Live: भारत को लगा दूसरा झटका, रूद्र पटेल भी लौटे पवेलियन, पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…
'उम्र मत देखो, फॉर्म देखो'
गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कहा कि उम्र से कुछ नहीं होता है। हमें खिलाड़ियों को सिर्फ इस आधार पर बाहर नहीं रखना चाहिए कि उसकी उम्र अधिक हो गई है, इससे अधिक महत्वपूर्ण है खिलाड़ियों का फॉर्म में रहना। अगर खिलाड़ी फॉर्म में हैं, तो उन्हें जरूर मौका मिलना चाहिए। गंभीर ने कहा कि टी20 विश्व कप के लिए हमें ऐसे खिलाड़ियों का चयन करना चाहिए, जो वास्तव में अच्छी फॉर्म में हैं। अगर रोहित और विराट अच्छे फॉर्म में हैं, तो उन्हें निश्चित रूप से टी20 विश्व कप के लिए चुना जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: मैच से पहले टीम इंडिया के साथ दिखीं मिस्ट्री गर्ल, फैंस का खींचा ध्यान, कौन है ये लड़की?
5 आईपीएल ट्रॉफी जीतना आसान नहीं
बता दें कि गौतम गंभीर ने पूर्व सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी की भी तारीफ की है। उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें खिलाना चाहिए। गंभीर ने आईपीएल में रोहित की कप्तानी का जिक्र करते हुए कहा कि रोहित ने मुंबई को 5 आईपीएल ट्रॉफी जिताई है, यह आसान नहीं है। रोहित की कप्तानी में टीम ने विश्व कप में शानदार खेला। सिर्फ एक मैच से फैसला नहीं हो जाता है कि आप अच्छे टीम हैं या फिर नहीं। ऐसे में भारत फाइनल नहीं जीत सका, इसको लेकर यह नहीं कहना चाहिए कि गौतम गंभीर एक खराब कप्तान हैं।