नई दिल्ली: हाल ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में क्रिकेटप्रेमियों ने शानदार फील्डिंग के नजारे देखे थे। अब इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट के दौरान हैरान कर देने वाली शानदार फील्डिंग का नजारा सामने आया है। पाकिस्तान के बाएं हाथ के गेंदबाज जफर गौहर ने एक मुकाबले में इतनी जबर्दस्त फील्डिंग की कि क्रिकेटप्रेमी दांतों तले अंगुली दबा बैठे। जफर इंग्लैंड में ग्लॉस्टरशायर टीम के लिए खेल रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, चेम्सफोर्ड में एसेक्स के खिलाफ विटैलिटी टी20 ब्लास्ट मैच में अपनी धमाकेदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया।
गौहर ने फिरोज खुशी को किया आउट
गौहर ने एसेक्स के ओपनर फिरोज खुशी को आउट करने के लिए शॉर्ट थर्ड पर हवा में डाइव मारी और बाएं हाथ से कैच लपक लिया। उनका ये कैच इतना बेहतरीन था कि एक बार को आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो गया। जफर की शानदार फील्डिंग को देख हर कोई हैरान है। उन्होंने कैच का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने अपने साथी पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान और मोहम्मद नवाज को टैग करते हुए कमेंट किया- यह बहुत आसान था।
एसेक्स ने हासिल की दमदार जीत
मैच की बात की जाए तो ग्लॉस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 195 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसेक्स ने 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन बना लिए। एसेक्स ने ये मुकाबला 5 गेंद शेष रहते 3 विकेट से जीत लिया। एसेक्स की ओर से रॉबिन दास ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 33 गेंदों में 11 चौके-2 छक्के ठोक 69 रन जड़े। फिरोज खुशी ने 14 गेंदों में 2 चौके-3 छक्के जमाकर 34 रन ठोके।