नई दिल्ली: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह इन दिनों टी-20 ब्लास्ट में जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। रविवार को उन्होंने रिवरसाइड ग्राउंड पर डरहम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। लीसेस्टरशायर के गेंदबाज ने चार ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट निकाला। इस दौरान उन्होंने डरहम के बल्लेबाज वेन पार्नेल को घातक गेंद पर इस तरह बोल्ड किया कि मिडल स्टंप उड़कर दूर जा गिरा।
पोज मारते रह गए पार्नेल
ये नजारा 19वें ओवर में देखने को मिला। बाएं हाथ के बल्लेबाज पार्नेल ने जैसे ही नसीम की सनसनाती गेंद को छूने की कोशिश की, वे चूके और शानदार यॉर्कर मिडल स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गई। ये बॉल इतनी घातक थी कि पार्नेल बस पोज मारते रह गए।
नवीन उल हक और जोश हुल ने भी की शानदार गेंदबाजी
नसीम की टीम के साथी नवीन उल हक और जोश हुल ने भी इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। नवीन ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं जोश हुल ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट निकाले। तीनों गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी ने डरहम को 168 रनों पर रोक दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी लीसेस्टरशायर ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। लीसेस्टरशायर के लिए लुइस किंबर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 28 गेंदों में 4 चौके-3 छक्के ठोक 55 रन जड़े।