TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

‘ट्रॉफी छूकर अच्छा लगा’, कप्तान सूर्या ने की मोहसिन नकवी की घनघोर बेइज्जती! ऐसे बनाया निशाना

Suryakumar Yadav Subtle Dig: टीम इंडिया को एशिया कप 2025 जीतने के बाद ट्रॉफी नहीं मिली थी. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टी20 सीरीज जीती और उन्हें इसके लिए ट्रॉफी मिली. कप्तान सूर्या ने इसी ट्रॉफी का जिक्र करते हुए इशारों-इशारों में मोहसिन नकवी को निशाना बनाया. उन्होंने नकवी की बेइज्जती की और बताया कि आखिर ट्रॉफी छूकर अच्छा लगा.

सूर्या ने की नकवी की घनघोर बेइज्जती!

Suryakumar Yadav Dig Mohsin Naqvi: एशिया कप ट्रॉफी विवाद काफी ज्यादा चर्चा का विषय रहा है. टीम इंडिया को एशिया कप जीतने के बावजूद अब तक ट्रॉफी नहीं मिली है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद मोहसिन नकवी पर इशारों-इशारों में निशाना साधा. बता दें कि PCB चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए थे और अब तक टीम इंडिया को ये वापस नहीं मिली. सूर्या ने इस बात का जिक्र किया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद आखिर ट्रॉफी छूकर अच्छा लगा. उन्होंने नकवी के ट्रॉफी चुराकर अपने साथ ले जाने का बढ़िया तरह से मजाक बनाया.

सूर्या ने मोहसिन नकवी का बनाया मजाक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया को ट्रॉफी मिली. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या ने इस बात का जिक्र किया और नकवी का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'आखिरकार ट्रॉफी छूकर अच्छा महसूस हुआ. जब मेरे हाथ में सीरीज जीत के बाद ट्रॉफी दी गई, तो मुझे काफी अच्छा महसूस हुआ. कुछ दिनों पहले वुमेंस टीम की वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी भारत के पास आई. इस ट्रॉफी को छूकर भी अच्छा महसूस हो रहा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज जीत के 5 हीरो, जिनके दम पर टीम इंडिया ने जारी रखा अजेय रिकॉर्ड

---विज्ञापन---

टीम इंडिया को कब मिलेगी एशिया कप की ट्रॉफी?

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने ICC की बैठक में मोहसिन नकवी से मुलाकात की और ये दावा किया कि जल्द ही टीम इंडिया को अपनी एशिया कप ट्रॉफी मिल जाएगी. उन्होंने कहा, 'मैं ICC की मीटिंग का हिस्सा था और PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी भी वहां थे. ICC ने मेरी और PCB चीफ के बीच अलग से मीटिंग रखी, जहां ICC के कुछ सीनियर ऑफिशियल भी थे.'

सैकिया ने दावा किया कि जल्द ही भारत को ट्रॉफी मिल जाएगी. मोहसिन नकवी ने पहले बोला था कि वो ट्रॉफी देने के लिए तैयार हैं लेकिन वो एक सेरेमनी चाहते हैं, जहां टीम इंडिया के कप्तान आकर ट्रॉफी अपने साथ ले जाए. देखना होगा कि ऐसे इस ट्रॉफी विवाद का नतीजा निकलता है.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका को चित करने के लिए गंभीर-गिल का ‘मास्टरप्लान’! ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया का बेड़ा पार?


Topics:

---विज्ञापन---