Suryakumar Yadav : विश्व कप 2023 के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच 23 नवंबर को खेला गया इस मैच को टीम इंडिया ने 2 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है।
इस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने शानदार पारी खेली। जिसके बाद अब सवाल उठ रहा है कि आखिरी वनडे में सूर्यकुमार यादव को क्या हो जाता है जो वे खेल नहीं पाते जबकि टी20 में आते ही उनका बल्ला आग उगलने लगता है। वनडे क्रिकेट में अभी तक सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को निराश ही किया है।
टी20 में हिट, वनडे-टेस्ट में फ्लॉप सूर्यकुमार
बता दें, हाल ही में टीम इंडिया वनडे विश्व कप खेलकर आई है। विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल मैच में टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज जल्दी आउट होने के बाद फैंस को सूर्यकुमार यादव से काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने एक बार फिर से टीम को निराश किया।
जिसके बाद उनपर काफी सवाल भी उठने लगे थे। वहीं अब टी20 क्रिकेट में आते ही सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार मैच जीताऊ पारी खेली। टी20 क्रिकेट में सूर्या के आंकड़े काफी शानदार है और वे टी20 के नंबर एक बल्लेबाज भी है।
विश्व कप 2023 में सूर्यकुमार यादव ने 7 मैच खेले थे जिसमे उन्होंने 20 से भी कम की औसत से महज 102 रन बनाए थे। लगातार फ्लॉप होने के बाद भी टीम में उनको मौका मिलता रहा। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने अभी तक 37 वनडे मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 773 रन बनाए है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 72 रनों का रहा है।
वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से अभी तक महज 4 ही अर्धशतक निकले है। जबकि टी20 क्रिकेट में सूर्या अभी लक 3 शतक लगा चुके हैं। वनडे में उनके ये खराब आंकड़े अब टीम इंडिया के लिए सिर दर्द बने हुए है। अब सूर्याकुमार को वनडे क्रिकेट में भी अपनी बल्लेबाजी में थोड़ा सुधार करने की जरुरत है।