TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

IND vs SA: कप्तानी बनी सूर्यकुमार के लिए ‘अभिशाप’? अपना ही रिकॉर्ड देखकर हो जाएंगे शर्मसार!

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कप्तानी संभालने के बाद सूर्या की फॉर्म मानो छूमंतर हो गई है. पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में सूर्यकुमार सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने.

Suryakumar yadav flop Show continues

Suryakumar Yadav: अर्धशतक लगाए बीत चुकी हैं 19 टी-20 पारियां. जुलाई 2024 से कप्तानी संभालने के बाद सिर्फ दो फिफ्टी. पिछली 19 इनिंग्स में महज 222 रन. यह आंकड़े भारतीय टीम के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के हैं. अपने ही फेवरेट फॉर्मेट में सूर्या रनों के लिए तरस रहे हैं.

हाल इस कदर बेहाल है कि आखिरी अर्धशतक लगाए हुए एक साल से ज्यादा हो चुका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में सूर्या अपनी पसंदीदा बैटिंग पोजीशन यानी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन फिर भी खराब फॉर्म ने उनका पीछा नहीं छोड़ा.

---विज्ञापन---

फिर फ्लॉप सूर्यकुमार यादव

पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस गंवाने के बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उपकप्तान शुभमन गिल पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए. गिल के खाते में सिर्फ चार रन आए और वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव. सूर्या से हर कोई बड़ी पारी की आस लगाए बैठा था.

---विज्ञापन---

हालांकि, सूर्या अपने फैन्स को एक बार फिर निराश कर गए. 11 गेंदों की अपनी पारी में सूर्यकुमार महज 12 रन बनाकर चलते बने. एक चौका और एक सिक्स गिल के बल्ले से आया. लुंगी एनगिडी की बॉल को स्काई हवा में मार बैठे और मार्करम ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: कुलदीप-संजू का कटा पत्ता, हार्दिक की वापसी, पहले T20I में ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

कप्तानी बनी अभिशाप?

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कप्तानी संभालते ही मानो सूर्यकुमार यादव रन बनाने की कला ही भूल से गए हैं. कैप्टेंसी संभालने के बाद सूर्या के बल्ले से महज दो अर्धशतक निकले हैं. अब सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि स्काई को आखिरी फिफ्टी लगाए एक साल से ऊपर हो चुका है. लास्ट अर्धशतक उन्होंने सूर्यकुमार ने 12 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. बड़ी टीमों के खिलाफ तो सूर्या रनों के लिए बुरी तरह से तरसते हुए दिखाई दिए हैं. लास्ट 10 इनिंग्स में सूर्यकुमार ने सिर्फ एक बार ही 30 रनों का आंकड़ा पार किया है.

सूर्यकुमार यादव भारत की टी-20 टीम में सिर्फ इसलिए बने हुए हैं, क्योंकि वह कप्तान हैं. मगर सच्चाई यह भी है कि सूर्या की लगातार गिरती हुई फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा रखी है. सूर्या अगर जल्द ही अपनी फॉर्म हासिल करने में सफल नहीं होते हैं, तो प्लेइंग 11 में उनकी जगह पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---