Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IND vs SA: ‘अपने रोल को न भूलें..’ टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव का रिंकू और जितेश के लिए खास संदेश

India vs South Africa T20 Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तैयार टीम इंडिया। सूर्यकुमार ने दिया खास मैसेज।

Image Credit: Social Media
India vs South Africa T20 Series: भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ होगी। पहला टी20 मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। टी20 सीरीज में एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। खासकर रिंकू सिंह और जितेश शर्मा का। वहीं अब साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टी20 सीरीज से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को खास संदेश दिया है। ये भी पढ़ें:- WTC Points Table: न्यूजीलैंड की जीत से भारत को फायदा, मजबूत स्थिति में पहुंची टीम इंडिया

रिंकू और जितेश से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को संदेश देते हुए कहा, वे पहले टीम के बारे में सोचें और फिर अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों के बारे में सोचें। रिंकू और जितेश जिस नंबर पर अपनी राज्य टीम और आईपीएल के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्हें वही मौका यहां भी दिया गया है। हमने उनसे कहा है कि वे वही काम करें जो वे अपने राज्य और आईपीएल के लिए कर रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी ऐसा ही किया हैं। जब भी हम मुसीबत में थे, उन दोनों ने शानदार खेल दिखाया और टीम की मांग के अनुसार खेला।"

साउथ अफ्रीका दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

बता दें, टीम इंडिया पहले ही साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। यहां दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी। वहीं भारतीय टीम में तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। टी20 में सूर्यकुमार यादव, वनडे में केएल राहुल और टेस्ट में रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान होगी। इस दौरे पर सबसे ज्यादा फैंस की नजरे टेस्ट सीरीज पर होने वाली है। इस सीरीज में फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। जबकि वनडे और टी20 सीरीज में ये दोनों खिलाड़ी नहीं खेलेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---