Suryakumar yadav: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस साल उन्होंने कुल 31 मैचों में 1164 रन बनाए। इस दौरान सूर्या के बल्ले से 9 फिफ्टी और 2 शतक निकले।
रिजवान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए सूर्या
सूर्यकुमार यादव पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं। रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में 2021 के कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक 13 बार 50 प्लस रन बनाए थे, जबकि सूर्या 11 बार 50 प्लस रन बनाकर इस मामले में नंबर दो पर रहे।
अभीपढ़ें– AUS vs ENG: ' ये है मिचेल मार्श का पॉवर'....शॉट पिच गेंद पर ठोक डाला 115 मीटर लंबा छक्का...गेंदबाज रह गया दंग
रिजवान से नहीं निकल पाए आगे
आपको बात दें कि एक कैलेंडर ईयर में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम है। रिजवान ने 2021 में 29 मैचों में 134.89 के स्ट्राइक रेट और 73.66 की औसत से 1326 रन बनाए थे, जबकि सूर्या ने 2022 में 1164 रन बनाए हैं।
जबरदस्त फॉर्म में रहे सूर्युकमार यादव
टीम इंडिया के लिए 30 साल में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार पूरे साल जबरदस्त फॉर्म में रहे। उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई। एशिया कप में सूर्या चमके, फिर ऑस्ट्रेलिया में खेले गए विश्व कप 2022 में उन्होंने गेंदबाजों को जमकर कूटा और एक आक्रामक बल्लेबजा के तौर पर उभरे।
अभीपढ़ें– तमीम इकबाल के साथ हुई बेईमानी! अंपायर पर बौखला गया बल्लेबाज, देखें वीडियो