Gavaskar Shubman Gill: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. शुभमन गिल को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है. गिल की जगह पर अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान नियुक्त कर दिया गया है. गिल का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में काफी निराशाजनक रहा था.
हालांकि, इसके बावजूद भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर गिल के सपोर्ट में उतरे हैं. उनका कहना है कि शुभमन का ड्रॉप होना काफी हैरान करने वाला है और उन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए थी.
---विज्ञापन---
गिल के ड्रॉप होने पर क्या बोले गावस्कर
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, "गिल का वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्ट नहीं होना काफी सरप्राइज करने वाला है. गिल एक क्लासिक और शानदार बल्लेबाज हैं, जिनका प्रदर्शन टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से कमाल का रहा है. हां, वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ मैचों में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि, क्लास परमानेंट होती है और फॉर्म टेम्परेरी. इसके साथ ही गिल काफी लंबे ब्रेक से आए थे और वह लय में नहीं थे. जब आप टी-20 क्रिकेट में लय में नहीं होते हैं तो आपके काफी परेशानी होती है. टी-20 में जिन शॉट्स की दरकार होती है वो इतनी आसानी से नहीं आते हैं."
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs PAK U19: बीच मैदान पाकिस्तानी गेंदबाज से भिड़े वैभव सूर्यवंशी, जमकर हुई बहस, वीडियो वायरल
गावस्कर ने गिल को सलाह
गावस्कर ने बताया कि वह अहमदाबाद से निकली फ्लाइट में गिल और सूर्यकुमार यादव के साथ ही थे. गावस्कर ने कहा कि गिल से बातचीत के दौरान उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को अहम सलाह दी. गावस्कर ने बताया कि उन्होंने गिल से कहा कि वह घर पर किसी बड़े को कहें कि वह उनकी नजर उतारें.
गावस्कर के अनुसार, कभी-कभार प्लेयर्स को नजर भी लग जाती है. गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में बुरी तरह से संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे. पहले मैच में वह सिर्फ 4 रन बनाकर चलते बने थे, तो दूसरे टी-20 में गिल का खाता तक नहीं खुला था. वहीं, तीसरे मैच में उन्होंने 28 गेंदों में 28 रन बनाए थे.