India vs South Africa: बीते दिन मंगलवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने डीएलएस नियम से 5 विकेट से अपने नाम किया था। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन ने फैंस को काफी चौंकाया। टूसरे टी20 मैच में रुतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई जैसे शानदार खिलाड़ी को बाहर बैठाया गया था।
रवि बिश्नोई की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में उन्होंने काफी कमाल की गेंदबाजी की थी। जिसके बाद उनको आईसीसी रैंकिंग में भी फायदा हुआ। आईसीसी रैंकिंग में टी20 क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज होने के बाद भी रिव बिश्नोई को दूसरे टी20 मुकाबले में मौका नहीं मिला। अब रवि बिश्नोई को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी बात कही हैं।
ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी को मिल सकता है खेल का सबसे बड़ा अवॉर्ड, BCCI ने खेल मंत्रालय से किया अनुरोध
रवि बिश्नोई को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि रवि बिश्नोई अभी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने पैर जमा रहे हैं। हां, वह दुनिया का नंबर 1 टी20 गेंदबाज है, लेकिन फिर भी, अगर आप कभी-कभी उसमें फंस जाते हैं तो आप उसे और तेज गेंदबाजी करते हुए देखते हैं। अच्छी पिच पर आप जितनी तेज गेंदबाजी करते हैं, बल्लेबाजों के लिए यह उतना ही आसान हो जाता है क्योंकि गति बिल्कुल वैसी ही होती है जैसी वे चाहते हैं।
दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से हासिल की जीत
टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। जिसके बाद दूसरे मैच में भी बारिश का साया देखने को मिला। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे।
इसके बारिश के चलते मैच रुका और डीएलएस नियम के तहत साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 15 ओवर में 154 रनों का लक्ष्य मिला। जिसको साउथ अफ्रीका ने 13.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 68 रनों की नाबाद पारी खेली।