TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

T20 वर्ल्ड कप के वेन्यू विवाद पर श्रीलंका ने तोड़ी चुप्पी, भारत समेत पाकिस्तान और बांग्लादेश को बताया…

Sri Lanka on Venue Controversy: टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के वेन्यू को लेकर काफी विवाद हुआ. बांग्लादेश ने भारत आकर वर्ल्ड कप खेलने से मना कर दिया. ICC ने उनकी मांग को ठुकराया और जवाब नहीं आने पर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. पाकिस्तान ने भी टूर्नामेंट नहीं खेलने की धमकी दी. इस विवाद पर अब श्रीलंका ने चुप्पी तोड़ी है.

ICC-बांग्लादेश विवाद पर श्रीलंका का बयान

Sri Lanka on Venue Controversy: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और ICC के बीच विवाद काफी चर्चा का विषय रहा. लगभग तीन हफ्ते तक उनके बीच वेन्यू को लेकर कशमकश हुई. बांग्लादेश ने भारत से बाहर अपने वर्ल्ड कप मैचों को शिफ्ट करने की मांग की. भारत में उनके ग्रुप स्टेज के 4 मैच होने वाले थे. बांग्लादेश ने सिक्योरिटी को कारण बताते हुए श्रीलंका में अपने मैच कराने की मांग की थी. ये विवाद मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाए जाने के बाद शुरू हुआ था. अब बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं है.

श्रीलंका ने वेन्यू विवाद पर तोड़ी चुप्पी

ICC ने बांग्लादेश की मांग को ठुकराया और उन्हें 24 घंटे के अंदर आखिरी फैसला लेने के लिए कहा. बांग्लादेश अपनी बात पर टिका रहा और इसी के चलते उनका टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पत्ता कट गया. कई रिपोर्ट्स में ये बताया गया कि पाकिस्तान भी बांग्लादेश का सपोर्ट करने के लिए टूर्नामेंट बॉयकॉट कर सकती है, या भारत के खिलाफ खेलने से मना कर सकती है.

---विज्ञापन---

विवादों एक बीच श्रीलंका पूरी तरह चुप रहा, जबकि वो भारत के साथ संयुक्त रूप से टी20 वर्ल्ड कप का होस्ट है. अब आखिर इस विवाद पर बांग्लादेश क्रिकेट के सचिव बंदुला दिसानायके ने एएफपी से बात की. उन्होंने कहा, 'भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के विवाद में हम कुछ नहीं बोल रहे हैं, क्योंकि सभी देशों के हमसे अच्छे रिश्ते हैं.' दिसानायके ने इसी बीच बताया कि वो आगे भी अपने देश में अलग-अलग टीमों के मैच होस्ट करने के लिए तैयार हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- इंस्टाग्राम से गायब हुए विराट कोहली? 274 मिलियन फॉलोअर्स वाला अकाउंट हटा, फैंस में मचा बवाल

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह कौन खेलेगा?

2026 के टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश को बाहर करने के बाद ICC ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी तुरंत कर दिया. बता दें कि स्कॉटलैंड टीम अब इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली है. वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे थे लेकिन रैंकिंग में ऊपर थे. इसी वजह से उन्हें बांग्लादेश की जगह बड़े टूर्नामेंट में एंट्री मिल गई.

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के खिलाफ फेल हुआ 25 करोड़ी खिलाड़ी, KKR की बढ़ गई टेंशन


Topics:

---विज्ञापन---