TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका ने चुना अपना नया कप्तान, स्टार बल्लेबाज को सौंपी कमान

Laura Wolvaardt New Captain: साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिला है। टीम ने स्टार बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। 24 साल की ये क्रिकेटर अगले 2 महीने तक टीम की कमान संभालेगी। उन्हें पाकिस्तान दौरे और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम का अंतरिम कप्तान […]

Laura Wolvaardt New Captain
Laura Wolvaardt New Captain: साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिला है। टीम ने स्टार बल्लेबाज लॉरा वोल्वार्ट को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। 24 साल की ये क्रिकेटर अगले 2 महीने तक टीम की कमान संभालेगी। उन्हें पाकिस्तान दौरे और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम का अंतरिम कप्तान चुना गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि न्यूजीलैंड सीरीज के बाद वोल्वार्ट की कप्तानी की समीक्षा होगी। जिसके आधार पर भविष्य को लेकर उनके नाम पर विचार किया जाएगा। पिछले हफ्ते पूर्व कप्तान सूने लूस अपने पद से हट गई थीं। लिहाजा बोर्ड ने उनकी जगह नए कप्तान की नियुक्ति की है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी साउथ अफ्रीका टीम

दरअसल, साउथ अफ्रीका की महिला टीम को 1 सितंबर से पाकिस्तान का दौरा करना है, जहां उसे 3 टी20 मैचों की सीरीज के साथ 3 वनडे मैच भी खेलना है। पाकिस्तान दौरे के बाद दक्षिण अफ्रीका तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। इन दोनों सीरीज में लॉरा वोल्वार्ट को अपनी कप्तानी वाली क्वालिटी दिखाने का पूरा मौका होगा।

लॉरा वोल्वार्ट ने जाहिर की खुशी

कप्तान बनाए जाने पर लॉरा वोल्वार्ट ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा अगली 2 सीरीज के लिए कप्तान का पद मिलना बड़ा सम्मान है। कुछ सालों तक इस टीम से खेलने के बाद मुझे हमेशा कप्तानी की इच्छा रही है। मैं हमेशा से ही नेतृत्व की भूमिका अदा करना चाहती थी। बतौर कप्तान मुझे एक क्रिकेट के रूप में और फील्ड पर एक कप्तान के रूप में सोचने में हेल्प मिलेगी।

अभी यह सच नहीं लगता

लॉरा वोल्वार्ट बेहद खुश हैं। उन्हें यकीन नहीं है कि वह कप्तान नियुक्त की गई हैं। उन्होंने कहा कि यह अभी सच नहीं लगता, लेकिन जब मैं पाकिस्तान में टीम के साथ मिलूंगी तो यह सब और ज्यादा वास्तविक लगेगा। मैं सिर्फ बैटिंग में नहीं बल्कि दूसरे तरीके से भी योगदान देने में सक्षम होने के लिए उत्हासित हूं।

कौन हैं लॉरा वोल्वार्ट

लॉरा वोल्वार्ट का जन्म कैप टाउन में हुआ था। 24 साल की इस बल्लेबाज ने कम समय में ही नेशनल स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने टीम के लिए सिर्फ एक टेस्ट खेला, जिसमें 32 रन बनाए। वह 80 वनडे में 3193 रन बनाए हैं। 53 टी20 में उन्होंने 1079 रन बनाए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---