Laura Wolvaardt Vows Silence Crowd: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल होने वाला है. दोनों टीमों ने अब तक वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है और आज उनके पास इतिहास रचने का शानदार मौका है. फाइनल से पहले अब साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने अपने बयान से हलचल मचा दी है. उन्होंने भारतीय महिला टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में आ रहे फैंस को चुप कराने और वुमेंस वर्ल्ड कप जीतने की इच्छा जाहिर की.
फाइनल से पहले साउथ अफ्रीकी कप्तान ने भरी हुंकार
पैट कमिंस ने अहमदाबाद में हुए 2023 के वर्ल्ड कप से पहले दावा किया था कि वो फैंस को चुप करा देंगे. उन्होंने टीम इंडिया को फाइनल में हराकर ये चीज पूरी की थी. कुछ वैसा ही बयान साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने दिया है. उन्होंने रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा, 'ये काफी मुश्किल मैच होने वाला है, क्योंकि पूरा क्राउड टीम इंडिया के साथ रहेगा. शायद स्टेडियम सोल्डआउट हो चुका है. यह एक तरह से अच्छा मौका भी है, क्योंकि फैंस पर काफी दबाव पड़ने वाला है. उम्मीद है कि हमारी जीत होगी और मुझे लगता है कि ये चीज उन्हें चुप करा देगी.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- अगले महीने होगा भारत-पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर मैच, अब वैभव सूर्यवंशी बनाएंगे टीम इंडिया को चैंपियन!
---विज्ञापन---
टीम इंडिया को हराना नहीं होगा आसान
लौरा वोल्वार्ड्ट ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि भले ही लीग स्टेज में उन्होंने टीम इंडिया को हरा दिया लेकिन नॉकआउट मुकाबले एकदम अलग होते हैं. उन्होंने कहा, 'नॉकआउट क्रिकेट असल में लीग स्टेज से अलग होता है. हमने देखा है कि नॉकआउट मैचों में खिलाड़ी कुछ खास चीजें करते हैं. हमने उस दिन जेमिमा रोड्रिग्स को भी देखा. हम हमारे ग्रुप स्टेज के मैच के बारे में नहीं सोच रहे. हमें पता है कि अच्छा क्रिकेट खेलना जरुरी है, क्योंकि टीम इंडिया मजबूत है और उनका आत्मविश्वास काफी ज्यादा होगा.'
कब शुरू होगा वुमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी 2 नवंबर 2025 को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच होने वाला है. ये मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगा. फैंस इस मुकाबले का आनंद स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषा में ले सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन इस ब्लॉकबस्टर मैच को जियोहॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- केन विलियमसन ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप से 4 महीने पहले दिया बड़ा झटका