TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

World Cup 2023: सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी टीम इंडिया, संजू, तिलक, चहल, अश्विन को नहीं दी जगह

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियां तेज हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ में टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा होगा? ये सवाल सभी के जेहन में है। बीसीसीआई ने अभी तक वनडे विश्व कप टीम का ऐलान नहीं किया है। भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए पूर्व भारतीय कप्तान […]

Sourav Ganguly picks Team India's squad for ODI World Cup
World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियां तेज हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ में टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा होगा? ये सवाल सभी के जेहन में है। बीसीसीआई ने अभी तक वनडे विश्व कप टीम का ऐलान नहीं किया है। भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया का स्क्वाड चुना है। उन्होंने 15 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है, जिसमें गांगुली ने संजू सैमसन, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखा है।

गांगुली ने इन बल्लेबाजों को दी जगह

सौरव गांगुली ने विश्व कप 2023 में ओपनिंग जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन को रखा है। मिडिल ऑर्डर में गांगुली ने विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को जगह दी है।

3 आलराउंडर और 4 तेज गेंदबाजों को किया शामिल

बतौर आलराउंडर ने सौरव गांगुली ने हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल को मौका दिया है। वहीं स्पिन गेंदबाजी के दौर पर कुलदीप यादव को रखा है। गांगुली की टीम में 4 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर का नाम है।

वनडे विश्व कप 2023 के लिए सौरव गांगुली ने चुनी टीम इंडिया का स्क्वाड

  1. रोहित शर्मा
  2. शुभमन गिल
  3. ईशान किशन
  4. विराट कोहली
  5. श्रेयस अय्यर
  6. केएल राहुल
  7. सूर्यकुमार यादव
  8. हार्दिक पांड्या
  9. रवींद्र जडेजा
  10. अक्षर पटेल
  11. कुलदीप यादव
  12. जसप्रीत बुमराह
  13. मोहम्मद शमी
  14. मोहम्मद सिराज
  15. शार्दुल ठाकुर

वनडे विश्व कप 2023 कब शुरू होगा?

वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होना है। यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेगा। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया विश्व कप में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। जबकि दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को होगा।


Topics: