Smriti mandhana Palash Muchhal Wedding: 6 साल की मोहब्बत, धूमधाम से जारी शादी की तैयारी और फिर अचानक सोशल मीडिया पर शुरू हो गया अफवाहों का दौर. स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी तय कार्यक्रम के अनुसार 23 नवंबर को होनी थी. मेहंदी, हल्दी का फंक्शन जोरों-शोरों से हुआ और मंधाना-पलाश ने भी साथ में डांस किया. टीम इंडिया की स्टार प्लेयर्स ने भी परफॉर्मेंस दी.
फिर शादी से चंद घंटों पहले खबर आई कि स्मृति के पिता की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. इसके साथ ही शादी को भी पोस्टपोन करने का ऐलान कर दिया गया. फिर पलाश खुद भी बीमार पड़ गए. मगर इस कड़ी में अब सोशल मीडिया पर जो खुलासे हो रहे हैं वो हर किसी को हैरान कर रहे हैं. अफवाहों में कितनी सच्चाई है यह अभी तक क्लियर नहीं है, लेकिन यह भी सच है कि मंधाना के परिवार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
---विज्ञापन---
क्या टूटने की कगार पर मंधाना-पलाश की शादी?
शादी पोस्टपोन होने के बाद अब सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें पलाश को धोखेबाज बताया जा रहा है. दरअसल, एक लड़की जिसका नाम इंस्टाग्राम पर मैरी डी कोस्टा है उसने पलाश मुच्छल की एक महिला संग की गई बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए. थोडे समय बाद ही यह चैट रेडिट पर भी वायरल हो गई. वायरल चैट्स मई 2025 की बताई जा रही है, जिसमें पलाश महिला को स्विमिंग पूल में मिलने की बात कह रहे हैं. एकदम से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.
---विज्ञापन---
पलाश ट्रेड करने लगे और स्मृति से उनकी शादी टूटने की बातों ने भी जोर पकड़ लिया है. मंधाना ने शादी से पहले हुए कार्यक्रम के पोस्ट भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिए हैं. मगर अब मैरी डी कोस्टा नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिएक्टिवेट हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चैट के स्क्रीनशॉट में कितनी सच्चाई है या नहीं इसका भी अभी नहीं पता लग सका है. हालांकि, स्मृति मंधाना के परिवार की ओर से इस पूरे मैटर को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है पलाश अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
पलाश की बहन ने की गुजारिश
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही तमाम तरह की अफवाहों के बीच पलाश की बहन पलक ने सभी से उनके और परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखने की गुजारिश की है. पलाश सोशल मीडिया पर फैन्स के निशाने पर आ गए हैं और उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है. पलाश और मंधाना एक-दूसरे को साल 2019 से डेट कर रहे हैं. 2024 में दोनों ने इस बात को पहली बार कबूला था.
टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भी पलाश मंधाना के साथ ग्राउंड में नजर आए थे. इसके साथ ही पलाश ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में घुटने के बल बैठकर मंधाना को प्रपोज किया था. वहीं, दोनों अपने फंक्शन में भी साथ में काफी खुश दिखाई दे रहे थे. हालांकि, अचानक से उठ रही इन तमाम तरह की अफवाहों ने कई सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं, जिसका जवाब खुद मंधाना या फिर पलाश को जल्द देना होगा.