SL vs PAK: कोलंबो में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में सऊद शकीलने कमाल कर दिया है। मुकाबले के तीसरे दिन शकील ने 57 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान के लिए इतिहास रच दिया। इस पारी के दम पर शकील पहले 7 टेस्ट के हर मुकाबले में 50 या फिर उससे अधिक रन बनाने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा है।
सऊद शकील ने इन दिग्गजों को पछाड़ा
शकील ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज के दिग्गज बेसिल बुचर, पाकिस्तान के स्टार बैटर सईद अहमद और बर्ट सटक्लिफ को पीछे छोड़ दिया है। इन सभी दिग्गजों ने अपने पहले 6 टेस्ट मैचों में हर एक मुकाबले में 50 या फिर उससे अधिक रन बनाए थे। अब शकील ने लगातार 7 मैचों में 50 या फिर उससे अधिक रन बना दिए हैं।
पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच चुके हैं शकील
सऊद शकील ने पाकिस्तान के लिए पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। वह पाकिस्तान के लिए 7 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 875 रन निकले हैं।इस खिलाड़ी का बल्लेबाजी औसत 87.50 का है। खास बात ये है कि सऊद शकील छोटे से करियर में ही 2 शतक, 1 दोहरा शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं।
और पढ़िए –ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें