Shubman Gill: सैयद मुश्ताक अली ट्राफी 2022 में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का तूफान आया है। उन्होंने पंजाब की टीम से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ 126 रनों की तूफानी पारी खेली। इस ताबड़तोड़ शतक में उन्होंने 9 छक्के और 11 चौके कूट डाले।
अभीपढ़ें– ENG vs NZ: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के पहले क्वाटर फाइनल में शुभमन गिल ने यह धमाकेदार पारी खेली है। उन्होंने कुल 55 गेंदों का सामना किया और 126 रन बना डाले। वह पारी की शुरुआत करने आए थे। पहले उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन आंखें जमाने के बाद उन्होंने गियर बदला और मैदान के हर कौने में शॉट खेले।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज में मौका मिला है। भारतीय टीम टी 20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, जहां 3 टी 20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें