TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

शुभमन गिल पहले से जानते थे रोहित के हाथों से छिनी जाएगी कप्तानी! ODI कैप्टन बनने पर दिया पहला रिएक्शन

Shubman Gill ODI Captaincy: शुभमन गिल को टेस्ट के बाद अब वनडे टीम की भी बागडोर सौंप दी गई है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा की जगह पर शुभमन गिल को एकदिवसीय टीम का कैप्टन नियुक्त किया गया है. गिल की कैप्टेंसी में भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रही है.

Shubman Gill

Shubman Gill ODI Captaincy: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया कंगारू धरती पर वनडे सीरीज में इस बार नए कैप्टन की अगुवाई में उतरेगी. रोहित शर्मा के हाथों से वनडे कप्तानी ले ली गई है और शुभमन गिल को नया कैप्टन नियुक्त किया गया है.

टेस्ट के बाद गिल अब एकदिवसीय फॉर्मेट में भी अपनी कप्तानी से रंग जमाते हुए दिखाई देंगे. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताने वाले रोहित को कप्तानी से हटाए जाने का फैसला हर किसी की समझ से परे नजर आया. इस बीच, गिल का वनडे कैप्टन बनने पर पहला रिएक्शन सामने आया है.

---विज्ञापन---

ODI कैप्टन बनने पर क्या बोले गिल?

शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए कहा, "हां, इसका ऐलान एक टेस्ट मैच के बीच में हुआ, लेकिन मुझे वनडे कप्तानी मिलने वाली है यह बात मेरे को थोड़ा पहले ही बता दी गई थी. जाहिर तौर पर यह एक बड़ी जिम्मेदारी और मेरे लिए गर्व की बात है. इसी कारण वनडे फॉर्मेट में मैं अपने देश को लीड करने को लेकर काफी उत्सुक हूं. पिछले कुछ महीने मेरे लिए शानदार रहे हैं, लेकिन मैं वर्तमान में रहना चाहता हूं और ज्यादा पीछे या आगे की बात नहीं सोचना चाहता हूं."

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं रोहित शर्मा, आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश!

टेस्ट में एक नंबर रही है गिल की कप्तानी

शुभमन गिल की कप्तानी टेस्ट क्रिकेट में अब तक कमाल की रही है. इंग्लैंड दौरे पर गिल की कैप्टेंसी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत टीम इंडिया ने 2-2 की बराबरी पर किया था. इसके बाद घरेलू सरजमीं पर भी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने एक पारी और 140 रनों से मैदान मारा था.

ये भी पढ़ें:- विराट-रोहित की ड्रेसिंग रूम में एंट्री पर ‘बैन’ क्यों? टीम इंडिया से जुड़ने के बावजूद रहना होगा अलग

कप्तानी के साथ-साथ गिल बतौर बल्लेबाज भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. माना जा रहा है कि 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए गिल के हाथों में इस फॉर्मेट की कमान सौंपी गई है.


Topics:

---विज्ञापन---