Asia Cup 2025: घरेलू क्रिकेट में श्रेयस अय्यर तीनों ही फॉर्मेट में रनों के अंबार लगा रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी वो सिर्फ मौजूदा समय में वनडे टीम का ही हिस्सा हैं। पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी एशिया कप 2025 में अय्यर को मौका नहीं मिल सका। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं मिला था। जिसके बारे में अब पहली बार अय्यर खुल कर बोले हैं। स्टार बल्लेबाज अय्यर ने अब बेहद हैरान करने वाला जवाब दिया है।
एशिया कप 2025 में चयन नहीं होने पर बोले श्रेयस अय्यर
टी20 और टेस्ट टीम में वापसी का श्रेयस अय्यर लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अय्यर ने IQ00 इंडिया के 'द क्वेस्ट टॉक' पॉडकास्ट पर इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब आपको पता होता है कि आप टीम और प्लेइंग 11 में जगह पाने के हकदार हैं, तो यह निराशाजनक होता है। लेकिन साथ ही, जब कोई टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो और अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा हो, तो आप उसका समर्थन करते हैं। लक्ष्य टीम की जीत है। जब टीम जीत रही होती है, तो सभी खुश होते हैं। अगर आपको मौका नहीं मिलता है, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपना काम पूरी ईमानदारी से करें। ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ तभी कड़ी मेहनत करते हैं जब सबकी नजरें आप पर हों। जब कोई नहीं देख रहा हो, तब भी आपको मेहनत करते रहना चाहिए।’
---विज्ञापन---
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर भी आया अय्यर का रिएक्शन
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद भी श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस बारे में पूछे जाने पर अय्यर ने कहा, ‘मेरे जीवन में कई पड़ाव आए हैं। ऐसा नहीं है कि मैं सीधे इस तरह सोचने लगा, लेकिन जाहिर है, रिजेक्शन भी आई हैं। असफलताएँ भी मिली हैं। उतार-चढ़ाव भी आए हैं। ज़िंदगी एक रोलर कोस्टर की सवारी की तरह रही है। इसलिए, इन सब से मैंने बहुत कुछ सीखा है।’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: BCCI ने अब ICC को दिखाया आईना, ऋषभ पंत का दर्द देखकर किया था बड़ा फैसला