Sarfaraz Khan Century: वजन को लेकर सवाल उठाए गए, तो फिटनेस दुरुस्त कर डाली। फॉर्म को लेकर आलोचकों ने घेरने का प्रयास किया, तो अब सरफराज खान अपने बल्ले से हर किसी को करारा जवाब दे रहे हैं। बुची बाबू टूर्नामेंट में सरफराज रोके नहीं रुक रहे हैं।
8 दिन के अंदर सरफराज ने दूसरा शतक ठोकते हुए सिलेक्टर्स का ध्यान एक बार फिर अपनी ओर खींच लिया है। हरियाणा के खिलाफ खेलते हुए सरफराज ने सिर्फ 99 गेंदों में शतक जमाया। सरफराज फुल फॉर्म में दिखाई दिए और उन्होंने 111 रनों की धांसू पारी खेली।
---विज्ञापन---
सरफराज ने फिर ठोका शतक
18 अगस्त को बुची बाबू टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में ही सरफराज ने अपनी बैटिंग से कोहराम मचा डाला था। सरफराज ने 92 गेंदों में शतक ठोका था और 105 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 9 चौके और 3 गगनचुंबी सिक्स जमाए थे। अपनी इसी जबरदस्त फॉर्म को सरफराज हरियाणा के खिलाफ भी बरकरार रखने में सफल रहे हैं।
---विज्ञापन---
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 99 गेंदों पर सेंचुरी जमाई। सरफराज के बल्ले से 112 गेंदों में 111 रनों की शानदार पारी निकली। सरफराज ने 9 चौके और 5 सिक्स जमाए। यानी पिछले 8 दिन में सरफराज के बल्ले से निकला यह दूसरा शतक है।
इंग्लैंड दौरे पर हुए थे नजरअंदाज
सरफराज खान हाल ही में अपने शानदार फिटनेस को लेकर चर्चा में आए थे। सरफराज की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें उन्होंने पहले से अपना वजन काफी कम कर लिया है। बेहतर फिटनेस के बाद माना जा रहा था कि उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुना जा सकता है।
हालांकि, सिलेक्टर्स ने सरफराज को नजरअंदाज कर दिया था। मगर घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए सरफराज सिलेक्टर्स का ध्यान एक बार फिर अपनी ओर खींच रहे हैं। अगर सरफराज इसी फॉर्म को बरकरार रखने में सफल रहते हैं, तो भारतीय सरजमीं पर होने वाली टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है।