SA vs NZ: दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच ट्राई सीरीज खेला जा रहा था। जिसके फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थी। फाइनल मुकाबले में रस्सी वैन डेर डुसेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसका फायदा उठाकर न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 177 रन ही बना सकी और 3 रनों से फाइनल मुकाबला हार गई।
न्यूजीलैंड ने बनाया था सम्मानजनक स्कोर
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम के लिए टिम सेफर्ट ने 30 रनों की पारी खेली। वहीं उनका साथ देते हुए डेवोन कॉन्वे ने 47 रनों की अहम पारी खेली। नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे रचिन रवींद्र ने भी 47 रनों की पारी खेली। अंत में डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने भी छोटी लेकिन अहम पारियां खेली। जिसके कारण ही न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 180 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी ने 2 विकेट अपने नाम किया तो वहीं नांद्रे बर्गर, क्वेना मफाका और मुथुस्वामी ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया।
---विज्ञापन---
फिर चोक कर गई दक्षिण अफ्रीका
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 51 रनों की पारी खेली। उनका साथ देते हुए रीजा हेंड्रिक्स ने भी अहम 37 रन बनाए। जॉर्ज लिंडे और कप्तान रस्सी वैन डेर डुसेन ने बेहद धीमी पारियां खेली। जिसके कारण ही अंत में डेवाल्ड ब्रेविस के तूफानी 31 रन भी दक्षिण अफ्रीका के काम नहीं आए। आखिरी ओवर में अफ्रीकी टीम 7 रन भी नहीं बना सकी। जिसके कारण ही टीम को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 2 विकेट अपने नाम किया। अफ्रीका की टीम जीता हुआ मुकाबला एक बार फिर हार गई।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने लंगड़ाते हुए सेंचुरी बनाई, इन 5 भारतीय बल्लेबाजों को बैटिंग सिखाई