TrendingBMCDonald TrumpGanesh Chaturthi

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा को मिलेगा एक और सम्मान, इस टाइटल से नवाजे जाएंगे टीम इंडिया के ‘हिटमैन’

Rohit Sharma To Receive Honorary Doctorate: 'हिटमैन' के नाम से मशहूर 38 साल रोहित टेस्ट और T20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वो अब भी वनडे क्रिकेट खेलते हैं. अब उन्हें अजींक्या डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी की तरफ से मानद डॉक्टरेट की उपाधि दी जाएगी.

Rohit Sharma

Rohit Sharma To Receive Honorary Doctorate: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा को उनके क्रिकेट में 'अतुलनीय योगदान' और 'एग्जांपलर लीडरशिप' के सम्मान में अजींक्या डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी (ADYPU) की तरफ से शनिवार 24 जनवरी 2026 को यहां आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान मानद डॉक्टरेट (D.Litt.) से सम्मानित किया जाएगा.

रोहित फिर बनेंगे चीफ गेस्ट

पुणे की अजींक्या डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी ने बुधवार को ये ऐलान किया की कि इसका ऐतिहासिक 10वीं कॉन्वोकेशन सेरेमनी एक सितारों से भरा कार्यक्रम होगा, जिसमें रोहित इस इवेंट के मेन अट्रैक्शन रहेंगे. यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट और चांसलर डॉ. अजींक्य डी वाय पाटिल की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में रोहित को स्पोर्ट्स और वर्ल्ड स्टेज पर लीडरशिप में उनकी अचीवमेंट के लिए सम्मानित किया जाएगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: फिफ्टी लगाए बिना ही T20 रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया सूर्यकुमार यादव का नाम, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने

---विज्ञापन---

क्यों मिलेगा ये सम्मान?

यूनिवर्सिटी के बयान में कहा गया, 'इस मानद डॉक्टरेट की उपाधि देकर, ADYPU उन मूल्यवान गुणों, जैसे रेजीलिएंस और स्ट्रेटिजी, को मान्यता देता है, जिन्हें वो दिखाते हैं. ये क्वालिटीज 2026 की ग्रैजुएट क्लास के लिए गहराई से रेजोनेट करते हैं.' रोहित शर्मा इस इवेंट में शामिल होने मुंबई से पुणे ट्रैवल करेंगे

यह भी पढ़ें- शशि थरूर की बात पर छलका गौतम गंभीर का दर्द, इशारों-इशारों में किस पर निशाना साध गए टीम इंडिया के हेड कोच?

पहले भी बने हैं यूनिवर्सिटी के चीफ गेस्ट

दिसंबर 2025 में रोहित शर्मा ने हरियाणा गुरुग्राम में 'मास्टर्स यूनियन' के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. जहां उन्होंने इशारों इशारों मे इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को ट्रोल किया था. उन्होंने एशेज टेस्ट सीरीज के दौरान कहा था, कि ऑस्ट्रेलिया मे खेलना कितना मुश्किल है ये इंग्लैंड से पूछ लें. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.


Topics:

---विज्ञापन---