TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा ने विराट कोहली के नन्हे फैन के साथ किया दिल छूने वाला काम, इंटरनेट पर वायरल हुआ Video

Rohit Sharma Hugs Young Virat Kohli Fan: विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान जब मुंबई और सिक्किम का मैच खत्म हो गया, तब विराट कोहली की जर्सी पहना हुए एक नन्हा फैन रोहित के पैर छूने लगा, तब हिटमैन के गेस्चर ने हर किसी का दिल जीत लिया.

Rohit Sharma

Rohit Sharma Hugs Young Virat Kohli Fan: रोहित शर्मा की घरेलू क्रिकेट में वापसी ने फैंस को रोमांच का एक ऐसा पल दिया जो स्कोरकार्ड से कहीं आगे चला गया. मुंबई ने 24 दिसंबर को जयपुर में सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का शुरुआती मुकाबला खेला. जब लोग 'हिटमैन' को देखने के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम में उमड़ पड़े, तो एक नन्हे फैन ने एक ऐसी मेमोरी क्रिएट जो जल्दी ही उस दिन की सबसे दिल को छू लेने वाली तस्वीर बन गई.

विराट के नन्हे फैन को लगाया गले

जयपुर में मैच के बाद, विराट कोहली की नंबर 18 भारत टेस्ट जर्सी पहने एक नन्हा फैन रोहित की ओर दौड़ा और उनके पैर छूने की कोशिश की. रोहित ने बड़े ही प्यार से बच्चे को बीच में रोक लिया और उसे गले लगा लिया. ये सिंपल लेकिन इफेक्टिव गेस्चर वहां मौजूद लोगों की जोरदार तालियों की गूंज में बदल गया. इस प्यार भरे लम्हे को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है. हर कोई 'हिटमैन' के इस बिहेवियर की तारीफ कर रहा है.

---विज्ञापन---

रोहित की विस्फोटक पारी

जयपुर के इस इंटरनेशनल स्टेडियम में रोहित शर्मा ने दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने 94 गेंदों में शानदार 155 रनों की बेहद विस्फोटक पारी खेली और मुंबई टीम को सिक्किम के खिलाफ 8 विकेट की जीत दिलाने में मदद की. रोहित 7 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेलने उतरे थे. दर्शक भी यहां भारी तादाद में उन्हें देखने पहुंचे थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘रोहित भाई..वडा पाव खाओगे क्या?’ स्टेडियम में फैन ने चिल्लाकर पूछा तो ‘हिटमैन’ ने दिया मजेदार जवाब

सिक्किम की हार

सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, उन्होंने 50 ओवर 7 विकेट पर 236 रन बनाकर मुंबई के लिए 237 का टारगेट दिया. इसके बाद रोहित शर्मा और अंगकृष रघुवंशी मुंबई की तरफ से ओपनिंग करने आए, फिर 'हिटमैन' तेजी से खेलते हुए मुकाबले को एकतरफा बना दिया. आखिर में सरफराज खान और मुशीर खान ने मुंबई को फिनिशिंग स्कोर तक पहुंचा दिया.


Topics:

---विज्ञापन---