IND vs AUS: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी। रोहित शर्मा के लिए यह मैच बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज शानदार रहा। रोहित ने मैच में 120 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं दूसरी पारी के दौरान मैदान में कुछ ऐसा दिखा जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रोहित ने DRS पर दिया फनी रिएक्शन
दूसरी पारी में भारतीय स्पिनरों ने आते ही कंगारू बल्लेबाजों पर धावा बोल दिया। एक बाद एक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज धराशायी होते जा रहे थे। मामला चौथे विकेट के दौरान का है। अश्विन की गेंद पर Matt Renshaw पूरी तरह से चूक गए। गेंद उनके पेड पर लगी। जिसके बाद अंपायर ने उंगली उठा दी। लेकिन Renshaw ने रिव्यू लिया, जिसके बाद फैसला थर्ड अंपायर के पास गया।
औरपढ़िए –‘अन्ना और भैया एक ही हैं’, R अश्विन ने क्यों कहा-यह गलती सुधार लीजिए, देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा video
थर्ड अंपायर फैसला चेक रहे थे। तभी भारतीय खिलाड़ी इस इंतजार में थे कि आउट आता है या नॉट आउट। इसी दौरान रोहित शर्माका मजेदार अंदाज दिखा। जैसे उन्होंने किसी से कहा हो 'मुझे क्या देख रहा रहा है' हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते। क्योंकि यह बात रिकॉर्ड नहीं हुई थी। केवल वीडियो के आधार पर रोहित के हाव भाव से यह अंदाजा लगाया जा रहा है। लेकिन रोहित शर्मा का यह अंदाज वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
औरपढ़िए – ‘मैं आजकल काफी घबराया हुआ हूं’…जानिए अश्विन ने क्यों दिया ये बड़ा बयान
रोहित ने खेली शानदार शतकीय पारी
बता दें कि मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी भी खेली। जिसके दम पर भारतीय टीम पहली पारी में ही 400 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई। जहां कंगारू बल्लेबाज दोनों पारियों में मिलाकर भी 400 रन नहीं बना पाए और भारत ने शानदार जीत हासिल कर ली। रोहित शर्मा ने 212 गेंदों में 120 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के लगाए।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें