Riyan Parag World Record: असम की टीम के कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में हैं। पहले इमर्जिंग एशिया कप में रियान ने बल्ले और गेंद से कमाल किया। उसके बाद वह विजय हजारे ट्रॉफी में भी चमके। अभी उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने लगातार छठा अर्धशतक टी20 टूर्नामेंट में लगा दिया है। इसी के साथ उन्होंने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इससे पहले दुनियाभर की किसी भी टी20 लीग या टूर्नामेंट में ऐसा कभी नहीं हुआ था कि किसी बल्लेबाज ने लगातार छह मैचों में फिफ्टी लगाई हो। इस टूर्नामेंट में इसी के साथ पराग टॉप स्कोरर भी बन गए हैं। उनके नाम सात मैचों की सात पारियों में 440 रन दर्ज हो गए हैं। छह मैचों में तो पराग ने पचासा लगाया। वहीं एक मैच जिसमें वह फिफ्टी नहीं लगा पाए उस मैच में उन्होंने 45 रन बनाए थे। असम ने अपने सातवें मुकाबले में अजेय केरल को 2 विकेट से हराया। इस मैच में पराग ने नाबाद 57 रन बनाए और एक विकेट भी लिया था।
यह भी पढ़ें:- ‘फूट-फूट कर बच्चे की तरह रोए थे धोनी…,’ पूर्व कोच के खुलासे पर अब माही ने खुद दिया जवाब
SMAT 2023 में रियान पराग का प्रदर्शन
57 नाबाद बनाम केरल
72 बनाम हिमाचल प्रदेश
76 बनाम चंडीगढ़
53 नाबाद बनाम सिक्किम
76 नाबाद बनाम सर्विसेज
61 बनाम बिहार
45 बनाम ओडिशा
मौजूदा टूर्नामेंट में रियान पराग के शआनदार परफॉर्मेंस का फल उनकी टीम को भी मिल रहा है। उनकी टीम अभी तक सात में से पांच मुकाबले ग्रुप बी में जीत चुकी है। इस टीम ने टूर्नामेंट में लगातर छह मैच जीत चुकी संजू सैमसन की कप्तानी वाली केरल की टीम को हराया। पॉइंट्स टेबल में ग्रुप बी में 20 अंक के साथ असम तीसरे स्थान पर है। पराग के करियर की बात करें तो वह अभी 95 टी20 मुकाबलों की 83 पारियों में 1973 रन बना चुके हैं। उनका औसत 29.8 और स्ट्राइक रेट 142 से अधिक का है। वह इस फॉर्मेट में 17 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं 39 विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं।