नई दिल्ली: टीम इंडिया 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है। टीम इंडिया और फैंस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत की इस महामुकाबले में कमी खलेगी।
क्रिकेट को मिस कर रहे हैं पंत
न केवल फैंस बल्कि खुद पंत भी क्रिकेट के दिनों को मिस कर रहे हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले उन्होंने ट्वीट कर क्रिकेट को मिस करने की बात कही है। पंत ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा- मैं भी क्रिकेट को मिस कर रहा हूं। स्टार विकेटकीपर ने इसके साथ ही रिकवरी पर अपडेट दिया है। उन्होंने तीन फोटो ट्वीट कर कहा- खुश रहो और खुश रहने का प्रयास करो। इन तस्वीरों में पंत के घुटने पर पट्टी बंधी है।
पंत का हैल्थ अपडेट
पंत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने बैसाखी छोड़ने का वीडियो ट्वीट किया था। फिलहाल उनका इस साल वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल लग रहा है। बता दें कि ऋषभ पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 7 मैचों में 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं। पंत पिछले साल कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे। इसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थी। हालांकि वह तेजी से रिकवर हो रहे हैं और अब थोड़ा चलना भी शुरू कर दिया है।
पंत की गैरमौजूदगी में भारत के पास केएस भरत और ईशान किशन जैसे विकेटकीपिंग विकल्प हैं। देखना दिलचस्प होगा कि महामुकाबले में टीम इंडिया किस पर भरोसा जताती है।
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।
रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव