TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

रिंकू सिंह के ये 3 डेब्यू, मोहम्मद कैफ के साथ भी मचा चुके हैं धमाल

Rinku Singh Debut: रिंकू सिंह का सपना पूरा हो गया है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ द विलेज ग्राउंड मलाहाइड में टीम इंडिया के लिए टी-20 डेब्यू किया। भारत के लिए पहले टी-20 में डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह का यहां तक का सफर बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। उनकी कहानी करोड़ों लोगों को संघर्ष कर चुनौती के […]

Rinku Singh Debut Team India
Rinku Singh Debut: रिंकू सिंह का सपना पूरा हो गया है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ द विलेज ग्राउंड मलाहाइड में टीम इंडिया के लिए टी-20 डेब्यू किया। भारत के लिए पहले टी-20 में डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह का यहां तक का सफर बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। उनकी कहानी करोड़ों लोगों को संघर्ष कर चुनौती के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

कभी पिता बेचते थे गैस सिलेंडर 

अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू का जीवन बेहद संघर्ष से गुजरा। गली क्रिकेट से लेकर बड़े मैदानों में क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने अपने करियर की सीढ़ी बनाई। उन्हें क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिए झाड़ू-पोंछा तक लगाना पड़ा। उनके पिता गैस सिलेंडर डिलिवरी का काम करते हैं। वे चाहते थे कि रिंकू भी इस काम में उनका हाथ बंटाए। बेटे ने भी कुछ दिनों तक ऐसा किया, लेकिन उसके सपने अलग थे। उन्होंने सबकुछ छोड़कर सिर्फ खेल पर ध्यान लगाया। रिंकू हर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते रहे। इसके बाद उन्हें उत्तर प्रदेश की अंडर-16, अंडर-19, सेंट्रल जोन और रणजी ट्रॉफी में जगह मिली। बस फिर मौका मिलते ही रिंकू हर डेब्यू में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते गए।

लिस्ट ए डेब्यू में ठोके 87 रन 

रिंकू ने महज 17 साल की उम्र में विदर्भ के खिलाफ 2014 में लिस्ट ए डेब्यू किया। जयपुर में खेले गए इस मैच में उन्होंने 87 गेंदों में 6 चौके-2 छक्के ठोक 87 गेंदों में 83 रन जड़े। रिंकू के साथ टीम इंडिया के दिग्गज मोहम्मद कैफ भी खेले थे। उन्होंने 74 रन बनाए थे। निश्चित तौर पर कैफ आज रिंकू का डेब्यू देख बेहद खुश होंगे।

टी-20 डेब्यू में 5 गेंदों में जड़े 24 रन

इसके बाद रिंकू ने 2014 के मार्च महीने में ही टी-20 डेब्यू किया। इस मैच में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया और महज 5 गेंदों में 3 चौके-2 छक्के ठोक 480 की स्ट्राइक रेट से 24 रन ठोक डाले। यूपी ने इस मैच को 9 रन से जीता था। इसी तरह पंजाब के खिलाफ 2016 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा दिखाई और पहले ही मैच में पंजाब के खिलाफ पचासा ठोक डाला। रिंकू का डेब्यू हर बार शानदार रहा। इसलिए कहना गलत नहीं होगा कि उनका भविष्य स्वर्णिम होगा।

5 गेंदों में 5 छक्के लगाने वाला हीरो 

यूं तो रिंकू सिंह ने अपने अब तक के करियर में कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं, लेकिन उन्हें आईपीएल में 5 गेंदो में 5 छक्के ठोक मैच जिताने के लिए जाना जाता है। केकेआर के लिए खेलते हुए रिंकू ने आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के ठोक गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली थी।


Topics:

---विज्ञापन---