Ravichandran Ashwin Bats For Sarfaraz Khan: सरफराज खान मौजूदा भारतीय डोमेस्टिक सीजन में व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में हैं. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हें मौके देने चाहिए, जिन्होंने उन्हें IPL 2026 मिनी-ऑक्शन में 75 लाख रुपये में हासिल किया है.
SMAT की 7 पारियों में 329 रन
रणजी ट्रॉफी के पहले फेज के दौरान, सरफराज किसी बड़ी अचीवमेंट को नहीं छू पाए क्योंकि उन्होंने 6 पारियों में सिर्फ 29.67 की एवरेज बनाई. हालांकि, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में पूरी तरह से अलग प्रदर्शन किया. दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने 7 पारियों में 329 रन बनाए, औसत 65.80 और स्ट्राइक रेट 203.08 के साथ. उन्होंने उस फॉर्म को विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी रखा, जहां उन्होंने तीन पारियों में 220 रन बनाए, औसत 110 और स्ट्राइक रेट 170.54 के साथ.
---विज्ञापन---
साल के अंत में भी जलवा
28 साल के सरफराज खान ने बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड में गोवा के खिलाफ 75 गेंदों पर 157 रन की शानदार पारी खेली, जिसके बाद उन्होंने महान अश्विन से तारीफ हासिल की, जिन्होंने आईपीएल 2026 में सीएसके के शुरुआती लाइन-अप में अपने चयन के लिए बल्लेबाजी की.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें –RCB की इस वुमेन क्रिकेटर के सम्मान में कपल ने रखा बेटी का नाम, WPL खिलाड़ी अब बेबी गर्ल को भेजेंगी गिफ्ट
'CSK को देना चाहिए मौका'
अश्विन ने कहा, "एसएमएटी में 100*(47), 52(40), 64(25), 73(22). यह फॉर्म 55 (49) के स्कोर के साथ हजारे में बिना किसी शक के ट्रांजिशन हो गया है, जिसके बाद आज 14 छक्कों के साथ 157 (75) का धमाकेदार स्कोर बनाया. ये खास तौर से असरदार है कि वो अपने स्वीप और स्लॉग स्वीप के साथ बीच के ओवरों में स्पिन को कैसे मारते हैं. 'अवान कड़वा थत्तल, इदिचि ओडाचितु इरुकान. (वो दरवाजा नहीं खटखटा रहा है, वो इसे तोड़ रहा है) सीएसके को निश्चित रूप से प्लेइंग 12 में स्लॉट करके अपने बैंगनी पैच की सवारी करने पर ध्यान देना चाहिए? इस सीजन में येलो में मेंस के लिए बल्ले के साथ बहुत सारी समस्या है! आईपीएल 2026 का इंतजार नहीं कर सकता!'
यह भी पढ़ें- IPL खेल चुके पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर के घर से आई दुखभरी खबर, 13 साल के भाई का हुआ निधन
'सीजन के शुरुआती मैच में आ सकते हैं नजर'
जैसा कि अश्विन ने बताया, पांच बार के चैंपियन की टीम के पास अपनी बल्लेबाजी रचनाओं में कई ऑप्शन मौजूद हैं. जबकि उन्होंने संजू सैमसन को टीम में शामिल किया है, वैसे आयुष महात्रे, उर्विल पटेल, डेवाल्ड ब्रीविस और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी भी हैं, जिनसे बल्लेबाजी क्रम में जगह लेने की उम्मीद है. इसके अलावा, बिना कैप वाले खिलाड़ी कार्तिक शर्मा (विकेटकीपर) और प्रशांत वीर (ऑलराउंडर), जिन्हें 14.20 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया गया था, सीएसके लाइन-अप में सीजन की शुरुआत से ही खेलते नजर आ सकते हैं.