TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Ranji Trophy: रियान पराग ने मचा दी सनसनी, पहले चटकाए 4 विकेट, फिर 278 की स्ट्राइक रेट से ठोक डाले इतने रन

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी में बुधवार को एक ऑलराउंडर ने ऐसी सनसनी मचाई कि क्रिकेट के गलियारे दंग रह गए। हम बात कर रहे हैं असम के ऑलराउंडर रियान पराग की। रियान ने हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में पहले गेंद से गदर मचाया फिर बल्ले से तबाही मचा […]

ranji trophy assam vs hyderabad riyan parag
नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी में बुधवार को एक ऑलराउंडर ने ऐसी सनसनी मचाई कि क्रिकेट के गलियारे दंग रह गए। हम बात कर रहे हैं असम के ऑलराउंडर रियान पराग की। रियान ने हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में पहले गेंद से गदर मचाया फिर बल्ले से तबाही मचा दी।

चार विकेट चटकाए, फिर ठोक डाले 78 रन

पराग ने गेंदबाजी में पहले 20 ओवर में 48 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके बाद जब वे बल्लेबाजी के लिए आए तो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। पराग ने 8 चौके-6 छक्के ठोक महज 28 गेंदों में 78 रन ठोक डाले। खास बात यह है कि उन्होंने अपना पचासा महज 19 गेंदो में पूरा किया। पराग ने आते ही जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। वे लगभग 300 की स्ट्राइक रेट से रन जड़ते रहे। उनके सामने हैदराबाद का जो भी बॉलर आया, उन्होंने उसे कूटना शुरू कर दिया। रियान पराग का बल्ला एक के बाद एक धमाकेदार छक्के जड़कर आग उगलता दिखाई दिया।

राजस्थान रॉयल्स की बांछें खिलीं

एक से एक लाजवाब शॉट, बेहतरीन बल्लेबाजी कर पराग ने सुर्खियां बटोर लीं। हालांकि वह शतक से चूक गए। उन्हें रवि तेजा ने रोहित रायडू के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। असम ने दूसरी ईनिंग में 3 विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं। पहली ईनिंग में असम ने 205 रन बनाए थे। वहीं हैदराबाद ने 208 रन बनाए। रियान पराग की धुआंधार बैटिंग देख आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स की बांछें खिल गई हैं।

सौराष्ट्र के खिलाफ मचा चुके हैं तहलका

असम के इस खिलाड़ी ने न केवल फर्स्ट क्लास क्रिकेट, बल्कि लिस्ट ए में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 13-16 दिसंबर के बीच सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी रियान ने तहलका मचा दिया था। उन्होंने पहली ईनिंग में 76 और दूसरी में 95 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। साथ ही गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटका डाले थे। पराग की शानदार परफॉर्मेंस ने सनसनी मचा दी है।


Topics:

---विज्ञापन---