TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

WTC Final से पहले राहुल द्रविड़ छुट्टियों पर, मालदीव्स में यूं मनाईं मौज, देखें फोटोज

नई दिल्ली: भारतीय टीम आईपीएल के बाद जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलेगी। इस मैच से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ खुद को तरोताजा रखने के लिए छुट्टियों पर चले गए हैं। वे इन दिनों मालदीव में हैं। यहां वे फैमिली के साथ वैकेशन एंजॉय कर रहे हैं। स्कूबा डाइविंग में आजमाया […]

Rahul Dravid Maldives
नई दिल्ली: भारतीय टीम आईपीएल के बाद जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलेगी। इस मैच से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ खुद को तरोताजा रखने के लिए छुट्टियों पर चले गए हैं। वे इन दिनों मालदीव में हैं। यहां वे फैमिली के साथ वैकेशन एंजॉय कर रहे हैं।

स्कूबा डाइविंग में आजमाया हाथ 

खास बात यह है कि द्रविड़ ने यहां स्कूबा डाइविंग में हाथ आजमाया। फ्लीटफुटएडवेंचर्स ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें द्रविड़ और उनके परिवार को मालदीव में दिखाया गया है। अपने खेल के दिनों की तरह द्रविड़ ने स्कूबा डाइविंग सीखने के लिए उत्सुक नजर आए। साथ ही वे स्कूबा डाइविंग के इक्विपमेंट्स को चलाना सीखते हुए दिखे।
और पढ़िए - IPL 2023 Orange: इस तूफानी खिलाड़ी ने धवन से छीनी ऑरेंज कैप, देखें टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट
और पढ़िए - PAK vs NZ: मोहम्मद रिजवान को मिल सकता है आराम, ये खिलाड़ी जगह लेने के लिए तैयार

राहुल द्रविड़ बन गए गोताखोर

द्रविड़ परफेक्शन का दूसरा नाम है। वह किसी भी चीज के लिए अपना दिल और जान झोंक देते हैं। ऐसे में उन्होंने स्कूबा डाइविंग सीखने के लिए भी कुछ ऐसा ही किया और अंतत: एक शानदार गोताखोर बन गए। टीम इंडिया के सितारे आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं, ऐसे में द्रविड़ ने इस अवसर को भुनाया और छुट्टी के लिए मालदीव रवाना हो गए, लेकिन मिनी-ब्रेक के बाद ध्यान 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड में खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल सेट पर चला जाएगा। इस महा-मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। पिछली बार भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। रोहित शर्मा की टीम आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को तोड़ने की कोशिश करने के लिए उत्सुक होगी। भारत ने आखिरी बार 2013 में एमएस धोनी के नेतृत्व में आईसीसी इवेंट जीता था।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---