TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

T20I में तबाही मचाने वाले बैटर को वनडे टीम में देखना चाहते हैं R Ashwin, बोले- फ्यूचर में बनेगा एक्स फैक्टर

Ashwin on Abhishek Sharma: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं. अश्विन का कहना है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को 50 ओवर के फॉर्मेट में भी मौका मिलना चाहिए. उन्होंने अभिषेक को टीम इंडिया का अगला एक्स फैक्टर बताया है.

R Ashwin tells Abhishek Sharma Team India Future X Factor Player

Ashwin on Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा का बल्ला साल 2025 में खूब गरजा. अभिषेक ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी तूफानी बैटिंग से जमकर महफिल लूटी. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अकेले दम पर टीम इंडिया को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई. यही वजह है कि पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन की चाहत है कि अभिषेक को अगले साल वनडे में भी बल्ले से रंग जमाने का मौका दिया जाए.

अश्विन ने अभिषेक की जमकर तारीफ की है और उन्हें भविष्य का एक्स फैक्टर भी बताया है. अभिषेक टी-20 क्रिकेट में इस साल भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

---विज्ञापन---

अश्विन हुए अभिषेक के मुरीद

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "यह सिर्फ अभिषेक शर्मा का नहीं, बल्कि यह भारत की अगली जेनरेशन के एक्स प्लेयर का आगमन है. अगर साल 2025 में टीम इंडिया के लिए कोई बेस्ट बैटर रहा, तो वह अभिषेक शर्मा रहे. उन्होंने लाजवाब बल्लेबाजी की. उन्होंने भारतीय टीम के पावरप्ले में खेलने के अंदाज को ही पूरी तरह से बदल डाला. मैं उन्हें वनडे फॉर्मेट में भी देखना पसंद करूंगा. मेरे हिसाब से उन्हें मेंस टीम प्लेयर ऑफ द ईयर चुना जाना चाहिए."

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कौन हैं खुशी मुखर्जी? जिन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव पर लगाया गंभीर आरोप, बोलीं- स्काई करते थे मैसेज…

अभिषेक के लिए बेमिसाल रहा साल

अभिषेक शर्मा के लिए साल 2025 कमाल का गुजरा. उन्होंने इस साल खेले 21 मैचों में 193 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट और 42 की औसत से खेलते हुए 859 रन ठोके. अभिषेक ने एक शतक और 5 अर्धशतक जमाए. एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में भी अभिषेक का रोल काफी अहम रहा.

बाएं हाथ के बैटर ने टूर्नामेंट में शानदार बैटिंग करते हुए 7 मैचों में 44 की एवरेज और 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए कुल 314 रन बनाए थे. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अभिषेक भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. अभिषेक ने 2025 में अपनी विस्फोटक बैटिंग से कई बड़े रिकॉर्ड्स भी चकनाचूर किए.


Topics:

---विज्ञापन---