PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का आठवां मुकाबला बेहद शानदार रहा। इस मैच में कराची किंग्स ने 67 रनों से बड़ी जीत दर्ज करते हुए लाहौर कलंदर को हरा दिया। कराची के लिए मैथ्यू वेड, जेम्स विंसे और कप्तान इमाद वसीम ने शानदार पारियां खेलीं। लाहौर कलंदर भले ही यह मैच हार गई हो, लेकिन उसके एक युवा तेज गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सभी का दिल जीत लिया।
हम बात कर रहे हैं जमान खान की। 21 साल का ये तेज गेंदबाज श्रीलंका के दिग्गज बॉलर रहे लसिथ मलिंगा स्टाइल में गेंदबाजी करता है। जमान खान ने इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जेम्स विंसे को क्लीन बोल्ड कर दिया। जमान मैच के दौरान अपनी टीम के लिए 14वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद उन्होंने यॉर्क लेंथ डाली, जिस पर बल्लेबाज James Vince गच्चा खा गए और गिल्लियां उड़ गईं। देखिए वीडियो..
और पढ़िए – हवा में गोता लगाकर एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, सन्न रह गए Shai Hope, देखें video
कौन हैं जमान खान, जो मलिंगा के स्टाइल में कर रहे गेंदबाजी ?
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का आठवां मुकाबला करांची किंग्स और लाहौर कलंदर के बीच खेला गया। इस मौच में लाहौर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने आई कराची किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे, इस टारगेट के जवाब में लाहौर कलंदर की टीम 17.3 ओवर में 118 रन बना सिमट गई और 67 रनों से मुकाबला हार गई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें